Job9u.in
Recruitment
Current Affairs
English
Maths
GK
Maths Important Question
Question. 1 - एक दुकानदार ने 1 रू. में 12 पेन खरीदकर 20% लाभ पर बेच दी तो बताओ उसने पेन किस दर से बेची ?
(A) 98
(B) 56
(C) 12
(D) 10
Answer
Details
Answer :
10
1 - एक त्रिभुज की भुजाओं की माप 3 सेमी० 4 सेमी० तथा 8 सेमी है। इसका क्षेत्रफल कितना होगा?
2 - 50 लीटर मिश्रण में दूध व पानी का अनुपात 3:2 है । यदि इसमें 5 लीटर पानी और मिला दिया जाए तो अब दूध व पानी के मध्य क्या अनुपात होगा ?
3 - एक 300 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 40 किमी/घंटा की चाल से जा रही है उसके सामने से 100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 36 किमी/घंटा की चाल से आ रही है तो बताओ वे दोनों एक दूसरे को कितने समय में पार जायगी।
4 - दो स्टेशन P व Q के बीच की दूरी 450 किमी है। एक रेलगाड़ी प्रात: 8 बजे स्टेशन P से 50 किमी/घंटा की चाल से चलती है उसी समय एक दूसरी रेलगाड़ी स्टेशन Q से 40 किमी/घंटा की चाल से चलती है। तो बताओ वे दोनो ट्रेने कितने बजे व P से कितनी दूरी पर मिलेगी।
5 - 120 तथा 300 के बीच कितनी पूर्ण वर्ग संख्याएं है ?
6 - किसी वस्तु को 75 रू. में बेचने पर उतने ही प्रतिशत लाभ होता है जितना उसका क्र.मू. है तो बताओ उसका क्र.मू. क्या होगा ?
7 - 12 + 22 + 32 + 42 + 52 + 62 + 72 + 82 का मान होगा।
8 - दूध और पानी को किस अनुपात में लेकर मिलाया जाये ताकि प्राप्त मिश्रण को क्रय मूल्य पर बेचने से 25% का लाभ हो ।
9 - किसी वर्ग की एक भुजा एवं वृत्त के व्यास का अनुपात 3:10 है। वृत्त की परिधि 220 मीटर है। वर्ग का क्षेत्रफल ज्ञात करो।
10 - एक आयताकार मैदान का क्षेत्रफल 600 वर्ग मीटर है यदि इसके विकर्ण की माप 20 मीटर हो तो मैदान का परिमाप बताओ ?
11 - 10 संतरों का विक्रय मूल्य, 13 संतरों के लागत मूल्य के बराबर है तदनुसार लाभ का प्रतिशत कितना है ?
12 - 4 सेमी व्यास की एक रजत गेंद को सोने से ढका जाता है | यदि सोने और रजत का आयतन सामान है तो सोने की मोटाई है |
13 - 20 वस्तुएं 25 वस्तुओं के क्र.मू. पर बेची जाती है तो लाभ/हानि बताओ ?
14 - एक वर्ष पूर्व एक व्यक्ति की आयु उसके पुत्र की एक वर्ष पूर्व की आयु की 8 गुना थी । वर्तमान में उसकी आयु, पूत्र की आयु के वर्ग के बराबर है । तो उनकी वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए ।
15 - एक वर्ग की प्रत्येक भुजा एक समबाहु त्रिभुज की भुजा के समान है तो इनके क्षेत्रफलों का अनुपात होगा ?
16 - यदि किसी वृत्त की परिधि और त्रिज्या के बीच अंतर 37 सेमी है तो वृत्त का क्षेत्रफल क्या होगा?
17 - 30% और 20% के क्रमिक बट्टों तथा 20% , 20% और 10% के बट्टों में कितना अन्तर है?
18 - एक वस्तु को किसी मूल्य पर बेचने पर एक व्यक्ति को 20% का लाभ होता है यदि वह उसे दोगुने मूल्य पर बेचे तो कितना प्रतिशत लाभ होगा
19 - एक व्यक्ति अपने गोलाकार खेत के 10 चक्कर लगाने पर 4.40 किमी की दूरी तय करता है उसके खेत का क्षेत्रफल है।
20 - चंचल व सुप्रिया की आयु का अनुपात 3 : 2 है । यदि दोनों की आयु का गुणनफल 54 वर्ष हो तो चंचल की आयु 4 वर्ष बाद क्या होगी ।
All Subject Question
Ayatan
Labh Or Hani
Simple Interest
Compound Interest
Percentage
Discount and Shares
Partnership
Average
Ratio-Proportion
Time Work Labour
Pipe & Cistern (Tanki)
Boat & Stream
Number System
Square Root & Cube Root
H.C.F And L.C.M
Alligation
Age-Relation
Train Relation
Time, Distance And Race
Mensuration