Job9u.in
Recruitment
Current Affairs
English
Maths
GK
Maths Important Question
Question. 1 - किसी वस्तु को 10 % की अपेक्षा 20% लाभ पर बेचने से 210 रू. अधिक प्राप्त होते हैं तो बताओ उसका क्र. मूल्य है ।
(A) 800
(B) 700
(C) 600
(D) 900
Answer
Details
Answer :
700
1 - एक दुकानदार ने 8 रू. में 9 के हिसाब से नींबू खरीदकर 9 रू. में 8 रू. के भाव से बेच दिऍ | तो पूरे सौदे में लाभ / हानि % बताओ ?
2 - किसी संख्या को 56 से भाग देने पर 29 शेष रहते हैं। यदि उसी संख्या को 8 से भाग दें, तो शेष रहेंगे।
3 - एक व्यक्ति ने 12 वस्तुएं 12 रू. में खरीदकर 1.25रू. प्रति वस्तु के भाव से बेच दी, सौदे में उसका प्रतिशत लाभ है ?
4 - यदि किसी त्रिभुज की ऊँचाई में 40% की कमी हो जाती है और इसके आधार में 40% की वृद्धि हो जाती है कि त्रिभुज के क्षेत्रफल पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
5 - एक साइकिल को 2850 रू. में बेचने से एक दुकानदार को 14% का लाभ होता है, यदि लाभ कम करके 8% रखा जाए तो विक्रय मूल्य होगा ?
6 - मुझे कुछ भिखारी मिले और मैने प्रत्येक भिखारी को उनकी संख्या के आधे पैसे दिये । इस प्रकार मेने 14.58 रू दिये तो बताओं प्रत्येक भिखारी को कितने पैसे दिये
7 - दो स्टेशन P व Q के बीच की दूरी 590 किमी है। एक रेलगाड़ी प्रात: 8 बजे स्टेशन P से 60 किमी/घंटा की चाल से चलती है आधे घंटे के बाद एक दूसरी रेलगाड़ी स्टेशन Q से 80 किमी/घंटा की चाल से चलती है। तो बताओ वे दोनो ट्रेने कितने बजे व P से कितनी दूरी पर मिलेगी।
8 - कोर्इ राशि 5 वर्ष में दोगुनी हो जाती है तो बताओ वह कितने वर्ष में 4 गुनी हो जायेगी।
9 - किसी वृत की त्रिज्या में 20% की वृद्धि कर दी जाती है तो बताओ अब उसे क्षैत्रफल पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
10 - किसी शहर में 35% चाय पीते है और 40% कॉफी पीते है तथा 18% चाय व कॉफी दोनों पीते है । यदि 860 व्यक्ति दोनो पेय नहीं पीते है तो बताओ कुल कितने व्यक्ति दोनों पेय पीते है । किसी शहर में 35% चाय पीते है और 40% कॉफी पीते है तथा 18% चाय व कॉफी दोनों पीते है । यदि 860 व्यक्ति दोनो पेय नहीं पीते है तो बताओ कुल कितने व्यक्ति दोनों पेय पीते है ।
11 - एक नाव की चाल 12 किमी/घंटा है तथा धारा की चाल 8 किमी/घंटा है तो धारा की विपरीत दिशा में नाव की चाल क्या है।
12 - A किसी आयताकार मैदान को उसके विकर्ण के अनुदिश 52 मी./मिनट की चाल से चलकर 15 सेकण्ड में पार करता है तथा B इस खेत को उसकी भुजाओं के अनुदिश 68 मी./ मिनट की चाल से चलकर उतने ही समय में पार करता है, इस खेत का क्षेत्रफल है-
13 - 50 किग्रा शीशे व टिन के मिश्रण में 60% शीशा है । इस मिश्रण में कितना शीशा मिलाने पर मिश्रण में 75% शीशा हो जायेगा।
14 - किसी अर्द्धवृत का परिमाप 36 सेमी है। इसका व्यास होगा-
15 - 61 से 100 तक की प्राकृत संख्याओं का योग होगा?
16 - संख्या 273045 में अंक 0 का स्थानीय मान है-
17 - चीनी के दाम में 10% कमी होने पर कोर्इ गृहणी 1116 रू में 6.2 किग्रा अधिक चीनी खरीद सकती है चीनी का घटा हुआ दाम प्रति किग्रा है ।
18 - किसी पहिए की त्रिज्या 21 सेमी. है तो 528 मीटर की दूरी तय करने में इसको कितने चक्कर लगाने पड़ेंगे ?
19 - मोहन , स्थान A से B की ओर 40 किमी/घंटा की चाल से गया तथा स्थान B से A की ओर 60 किमी/घंटा की चाल से आया तो पूरी यात्रा में उसकी औसत चाल क्या है ?
20 - 21 से 51 के बीच आने वाली सभी सम संख्याओं का योगफल है ।
All Subject Question
Ayatan
Labh Or Hani
Simple Interest
Compound Interest
Percentage
Discount and Shares
Partnership
Average
Ratio-Proportion
Time Work Labour
Pipe & Cistern (Tanki)
Boat & Stream
Number System
Square Root & Cube Root
H.C.F And L.C.M
Alligation
Age-Relation
Train Relation
Time, Distance And Race
Mensuration