Current Affairs 28 March 2024 in Hindi & English

Question 1->हाल ही में गुलामी के शिकार लोगों की याद का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है?
(A) 23 मार्च
(B) 25 मार्च
(C) 24 मार्च
(D) 27 मार्च
      
Answer : 25 मार्च
Question 2->हाल ही में कहाँ ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मदर एन्ड चाइल्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया है ?
(A) जापान
(B) सिंगापुर
(C) भूटान
(D) बांग्लादेश
      
Answer : भूटान
Question 3->हाल ही में भारत और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ के बीच एतिहासिक व्यापार समझौते के हिस्से के रूप में किस देश ने भारत में 100 बिलियन डॉलर का आधा निवेश करने की घोषणा की हैं?
(A) नॉर्वे
(B) रूस
(C) जापान
(D) इटली
      
Answer : नॉर्वे
Question 4->हाल ही में भारत के प्रसिद्ध अमूल ताजा मिल्क को किस देश में लांच किया जाएगा ?
(A) ब्रेटेन
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) रूस
      
Answer : अमेरिका
Question 5->हाल ही में S&P ग्लोबल ने FY25 में भारत की GDP वृद्ध दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
(A) 3.2%
(B) 7.9%
(C) 8.6%
(D) 6.8%
      
Answer : 8.6%
Question 6->हाल ही में किस राज्य में पहचानी गयी गहरे समुद्र की आइसोपॉड का नाम ISRO के नाम पर रखा गया है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश
      
Answer : केरल
Question 7->हाल ही में भारतीय केरल में पारमाला पेना उत्सव मनाया गया सेना ने किस देश की सीमा पर IDD & IS सिस्टम तैनात किया है?
(A) रूस
(B) चीन
(C) UAE
(D) श्रीलंका
      
Answer : चीन
Question 8->हाल ही में जल संसाधन नियंत्रण पट्ट लांच करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
      
Answer : राजस्थान
Question 9->हाल ही में डोला होली समारोह कहाँ आयोजित किया गया है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल
      
Answer : ओडिशा
Question 10->हाल ही में पेप्सिको किस देश में अपने परिचालन का विस्तार करने के लिए 400 मिलियन डॉलर का निवेश कर रही है?
(A) वियतनाम
(B) रूस
(C) जापान
(D) सिंगापुर
      
Answer : वियतनाम
Question 11->हाल ही में RBI ने किस बैंक पर मौद्रिक जुर्माना लगाया है ?
(A) ओरिएंटल बैंक
(B) DCB बैंक
(C) कोटक महिंद्रा बैंक
(D) SBI बैंक
      
Answer : DCB बैंक
Question 12->हाल ही में कहाँ दो दिवसीय रंग बरसाओ प्रतियोगिता शुरू हुयी है ?
(A) मथुरा
(B) आगरा
(C) बेगुसराय
(D) मुरादाबाद
      
Answer : बेगुसराय
Question 13->हाल ही में एक्सरसाइज टाइगर ट्रायम्फ-24 कहाँ संपन्न हुयी है ?
(A) मुंबई
(B) विशाखापट्टनम
(C) लद्दाख
(D) कोलकाता
      
Answer : विशाखापट्टनम
Question 14->हाल ही में विद्युत मंत्रालय द्वारा किसे मिनीरत्न श्रेणी-1 का दर्जा दिया गया है ?
(A) अदानी ग्रीन
(B) रिलायंस
(C) GRID INDIA
(D) NTPC
      
Answer : GRID INDIA
Question 15->हाल ही में किस राज्य में डोल पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) छत्तीसगढ़
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक
      
Answer : पश्चिम बंगाल