Sangam Kal Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - धार्मिक कविताओ का संकलन कुरल किस भाषा में है?
(A) ग्रीक
(B) तमिल
(C) तेलगु
(D) पालि
      
Answer : तमिल
Question. 2 - संगम युगीन राज्य के सरक्षण में तीन संगमो का आयोजन किया गया?
(A) चेर
(B) चोल
(C) पांड्य
(D) पल्लव
      
Answer : चोल
Question. 3 - किसने उल्लेख किया है की ननदों ने अपना कोष गंगा की धारा में छिपा रखा है?
(A) मामुल्नार
(B) तोल्ल्कप्पियर
(C) तिरुवल्लुर
(D) नक्किरर
      
Answer : मामुल्नार
Question. 4 - कपाटपुरम या आल्वे में संपन्न द्वितीय संगम का एकमात्र शेष ग्रन्थ कोनसा है?
(A) तोल्ल्कप्पियम
(B) एतुत्गोई
(C) पतुपात
(D) पदिनेकिल्क्न्कू
      
Answer : तोल्ल्कप्पियम
Question. 5 - किस ऋषि के बारे में कहा जाता है की उन्होंने दक्षिण भारत का आर्यकरण किया उन्हें आर्य बनाया?
(A) विश्वमित्र
(B) अगस्त्य
(C) व्शिस्थ
(D) साम्भर
      
Answer : अगस्त्य
Question. 6 - स्ट्रोबो के अनुसार संगम युग के किस वंश के शासक ने रोमन सम्राट आगस्तस के दरबार में 20 ई.पु.के लगभग अपना एक दूत भेजा?
(A) पाण्ड्य नरेश ने
(B) चोल नरेश ने
(C) चेर नरेश ने
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : पाण्ड्य नरेश ने
Question. 7 - तिरुवल्लुर की रचना कुरल या मुप्पल को कहा जाता है?
(A) तमिल भूमि का बाइबिल
(B) तमिल भूमि का महान व्याकरण ग्रन्थ
(C) तमिल भूमि का महान नाट्य
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : तमिल भूमि का बाइबिल
Question. 8 - तमिल काव्य का इलियाड कहा जाता है?
(A) तोल्ल्कप्पियम
(B) कुरल
(C) शिल्पदिकरम
(D) मनिमेकलई
      
Answer : शिल्पदिकरम
Question. 9 - तमिल काव्य का ओडिशी कहा जाता है?
(A) तोल्ल्कप्पियम
(B) कुरल
(C) शिल्प्प्दिकरम
(D) मनिमेकलई
      
Answer : मनिमेकलई
Question. 10 - तमिल काव्य का ओडिशी कहा जाता है?
(A) तोल्ल्कप्पियम
(B) कुरल
(C) शिल्प्प्दिकरम
(D) मनिमेकलई
      
Answer : मनिमेकलई