Mory Uttar/ Gupt Purv Kal Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - चार धातुओ सोना ,चांदी ,तांबा एवं सीसा -में बनने वाले सिक्के को क्या कहा जाता है?
(A) शतमान
(B) निष्क
(C) पल
(D) कार्षापण
      
Question. 2 - सर्वप्रथम रोम के साथ किन लोगो का व्यापार प्रारंभ हुआ?
(A) कुषाणों का
(B) तमिलो एवं चेरो का
(C) वकाताको का
(D) शको का
      
Question. 3 - मोर्योतर्कालीन प्रमुख बंदरगाहो में कोन असत्य है?
(A) बार्बेरिक्म
(B) बोरिगाजा
(C) अरिकमेदु
(D) कोचीन
      
Question. 4 - निम्न में से किस स्थान को पेरिप्लस ऑफ़ दि एरिथियन सी में पोदेके नाम से संबोधित किया गया?
(A) बेरिगाजा
(B) अरिकमेदु
(C) बारबेरिकम
(D) इनमे से कोई नही
      
Question. 5 - मोर्य उतर काल में किसने भारत के उतराद्र में अपने पुत्र के हाथो में राजसथा सोपकर बोद्ध भिक्षु हो गया?
(A) डेमीट्रयस
(B) मिनांदर
(C) मिथादेट्स
(D) गोदाफर्निश
      
Question. 6 - कुषाणों का सम्बन्ध था?
(A) सीथियन जनजाति से
(B) पार्थिया जनजाति से
(C) चीन की युची जनजाति से
(D) इनमे से कोई नही
      
Question. 7 - निम्नलिखित में से कोन कनिष्क के बोद्ध होने के लिए उतरदायी है?
(A) वसुमित्र
(B) अश्वघोष
(C) नागार्जुन
(D) बाणभट्ट
      
Question. 8 - रोमन साम्राज्य के अनुसरण पर किस वंश के शासको ने कैसर की उपाधि ग्रहण की?
(A) हिन्द-यवन
(B) शक
(C) कुषाण
(D) सातवाहन
      
Question. 9 - निम्नलिखित में से किसका निर्माण शुंग काल में हुआ?
(A) भरहुत का स्तूप
(B) साँची स्तूप की वेदिका और तोरणद्वार
(C) भाजा स्तूप
(D) उपरोक्त सभी
      
Question. 10 - सातवाहन नरेश हाल के समकालीन गुणाढ्य ने किस प्राकृत ग्रन्थ की रचना की?
(A) वृहत्कथा
(B) बुध्चारित्र
(C) लिआवे
(D) सतसई