Mory Uttar/ Gupt Purv Kal Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कनिष्क बोद्ध धर्म की किस शाखा का अनुयायी था जिसका प्रसार उसने मध्य एशिया में किया था?
(A) हीनयान
(B) महायान
(C) वज्रयान
(D) सहजयान
      
Answer : महायान
Question. 2 - कनिष्क के शासन काल की सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटना थी?
(A) बोद्ध धर्म का भारत से बहार प्रसार
(B) जैन धर्म का पुन: उदय
(C) चतुर्थ बोद्ध संगीति
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : चतुर्थ बोद्ध संगीति
Question. 3 - प्राचीन भारत का महान वेयाकर्ण पतंजलि किसका समकालीन था?
(A) कनिष्क
(B) चन्द्रगुप्त मोर्य
(C) पुष्यमित्र शुंग
(D) शात्क्रनी
      
Answer : चन्द्रगुप्त मोर्य
Question. 4 - सर्वप्रथम भारत में विशुद्ध भाषा में संस्कृत में किस राजा के द्वारा जारी किया गया
(A) यवन राजा मिनांदर
(B) शक राजा रुद्र्दमन
(C) पार्थव राजा गोंदोफिर्नियास
(D) कुषाण राजा कनिष्क
      
Answer : शक राजा रुद्र्दमन
Question. 5 - किस राजा के शासन काल में इसाई धर्म प्रचारक सेट थोमस भारत आया?
(A) मिनांदर
(B) रुदादमन
(C) गोंदोफिर्नस
(D) कनिष्क
      
Answer : गोंदोफिर्नस
Question. 6 - किस कुषाण शासक ने सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राए जारी की?
(A) कडफिसस 1st
(B) कनिष्क
(C) वाषिक
(D) कडफिसस 2nd
      
Answer : कनिष्क
Question. 7 - प्राचीन काल के भारत पर आक्रमणों के संबंद में कोनसा सही कालानुक्रम है
(A) यूनानी-शक-कुषाण
(B) शक-यूनानी-कुषाण
(C) कुषाण-शक-यूनानी
(D) यूनानी-कुषाण-शक
      
Answer : यूनानी-शक-कुषाण
Question. 8 - भारत में प्रथम बार सेनिक शासन व्यवहार में लाया गया था?
(A) पर्थिय्नो द्वारा
(B) गुप्तो द्वारा
(C) शको द्वारा
(D) ग्रीको द्वारा
      
Answer : ग्रीको द्वारा
Question. 9 - ईसा पूर्व दूसरी सदी के प्रारंभ में उतरी अफगानिस्थान में स्थापित भारत-यूनानी राज्य था ?
(A) बेक्ट्रीया
(B) सिथिया
(C) जेड्रेसिया
(D) एरिया
      
Answer : बेक्ट्रीया
Question. 10 - ईसा पूर्व दूसरी सदी के प्रारंभ में उतरी अफगानिस्थान में स्थापित भारत-यूनानी राज्य था ?
(A) बेक्ट्रीया
(B) सिथिया
(C) जेड्रेसिया
(D) एरिया
      
Answer : बेक्ट्रीया