Mory Uttar/ Gupt Purv Kal Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - शंक सवत को प्रारंभ किस सम्राट के शासन काल में 78 ई. से हुआ था?
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(C) चन्द्रगुप्त
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कनिष्क
Question. 2 - तक्षशिला विश्वविद्यालय स्थित है?
(A) भारत
(B) पाकिस्थान
(C) बर्मा
(D) श्रीलंका
      
Answer : भारत
Question. 3 - प्राचीन काल में कलिंग का महान शासक कोन था?
(A) अजातशत्रु
(B) बिन्दुसार
(C) खारवेल
(D) अशोक
      
Answer : खारवेल
Question. 4 - कुषाण काल में सबसे अधिक विकास किस भाग में हुआ?
(A) धर्म
(B) वास्तुकला
(C) साहित्य
(D) कला
      
Answer : वास्तुकला
Question. 5 - सातवाहनो ने आरम्भिक दिनों में अपना शासन कहा से शुरू किया?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) आन्ध्र
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 6 - सातवाहन राज्य की राजधानी कहा थी?
(A) ओरंगाबाद
(B) मदुरा
(C) प्रतिष्टान
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : प्रतिष्टान
Question. 7 - निम्नलिखित में से कोनसा अभिलेख कलिंग नरेश खारवेल से सम्बंधित है?
(A) नानाघाट
(B) हाथीगुम्फा
(C) जूनागढ़
(D) नासिक
      
Answer : हाथीगुम्फा
Question. 8 - किस सातवाहन नरेश ने गाथासप्तसती नामक कृति की रचना की?
(A) सिमुक
(B) शात्क्रनी
(C) पुलुवामी
(D) हाल
      
Answer : हाल
Question. 9 - सातवाहन शासको की राजकीय भाषा थी?
(A) पाल
(B) प्राकृत
(C) संस्कृत
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : प्राकृत
Question. 10 - मोर्य साम्राज्य के ध्वंस के पश्चात कई आक्रमणों की श्रंखला रही भारत पर सबसे पहले आक्रमण किसने किया?
(A) ग्रीक
(B) पार्थियन
(C) शंक
(D) कुषाण
      
Answer : ग्रीक