Rajasthan Nadiya Quiz Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - खंभात की खाड़ी में जल ले जाने वाली नदी है-
(A) लुणी
(B) बनास
(C) चम्बल
(D) माही
      
Answer : माही
Question. 2 - राजस्थान में बारहमासी नदी है-
(A) बनास
(B) चम्बल
(C) लूणी
(D) माही
      
Answer : चम्बल
Question. 3 - राजस्थान में खारे पानी की झीलें किस महासागर का अवशेष मानी जाती है
(A) उक्त में से कोई नहीं
(B) टेथिस सागर
(C) अरब सागर
(D) प्रशान्त महासागर
      
Answer : टेथिस सागर
Question. 4 - चम्बल नदी का उद्गम स्थल है-
(A) देवास
(B) मेहद झील
(C) खमनौर पहाडि़यां
(D) जानापाव पहाड़ी
      
Answer : जानापाव पहाड़ी
Question. 5 - राजस्थान की मीठे पानी की झीले है-
(A) सांभर
(B) डीडवाना
(C) जयसमन्द
(D) पचभदरा
      
Answer : जयसमन्द
Question. 6 - जाखम नदी का उद्गम स्थल है -
(A) पाली
(B) भीलवाड़ा
(C) उदयपुर
(D) प्रतापगढ़
      
Answer : प्रतापगढ़
Question. 7 - वाराह/लसवारी नदी के नाम से कौनसी नदी जानी जाती है -
(A) गंभीरी
(B) मोरेल
(C) पार्वती
(D) रूपारैल
      
Answer : रूपारैल
Question. 8 - कोठारी नदी का उद्गम स्थल है -
(A) पाली
(B) बाड़मेर
(C) राजसमंद
(D) गांधीनगर, गुजरात
      
Answer : राजसमंद
Question. 9 - नक्की झील किस जिले में स्थित है-
(A) उदयपुर
(B) सिरोही
(C) अलवर
(D) जयपुर
      
Answer : सिरोही
Question. 10 - बुझ झील किस जिले में है-
(A) नागौर
(B) धौलपुर
(C) जैसलमेर
(D) जयपुर
      
Answer : जैसलमेर