Dharmik Andolan (6 Sadi - 4 Sadi B.C) Part-9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अणुव्रत शब्द किस धर्म से जुड़ा है ?
(A) जैन धर्म से
(B) लोकायत से
(C) हिन्दू धर्म
(D) बोद्ध धर्म
      
Answer : जैन धर्म से
Question. 2 - जैन ग्रन्थ कल्प सूत्र के रचियता है ?
(A) भद्र्भाहू
(B) स्थुल्भद्र
(C) हेमचन्द्र
(D) स्वयम्भू
      
Answer : भद्र्भाहू
Question. 3 - निम्न में से कोन एक त्रिपिटक का अंग नही है ?
(A) जातक
(B) सुध
(C) विनय
(D) अभिम्ध्य
      
Answer : जातक
Question. 4 - परिसिस्ट पर्व जो की जैन धर्म से सम्बंधित है के रचियता है ?
(A) भद्र्भाहू
(B) स्थुल्भद्र
(C) हेमचन्द्र
(D) स्वयम्भू
      
Answer : हेमचन्द्र
Question. 5 - किस जैन रचना में सोलह महाजनपदो का उल्ल्लेख मिलता है ?
(A) 14 पूर्व
(B) भगवती सूत
(C) आचरंग सूत्र
(D) पिटक
      
Answer : भगवती सूत
Question. 6 - जैन तीर्थकर पार्श्वनाथ द्वारा प्रतिपादित चार महाव्रतो में महावीर स्वामी ने पांचवे महाव्रत के रूप में क्या जोड़ा ?
(A) अहिंसा
(B) अस्तेय
(C) अपरिग्रह
(D) ब्रह्मचर्य
      
Answer : ब्रह्मचर्य
Question. 7 - जैन धर्म को अंतिम राजकीय सरंक्षण किस वंश के शासको ने दिया ?
(A) बंगाल के पाल
(B) बंगाल के सेन
(C) गुजरात के चालुक्य
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : गुजरात के चालुक्य
Question. 8 - जैन धर्म को अंतिम राजकीय सरंक्षण किस वंश के शासको ने दिया ?
(A) बंगाल के पाल
(B) बंगाल के सेन
(C) गुजरात के चालुक्य
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : गुजरात के चालुक्य
Question. 9 - महात्मा बुद्ध किस कुल के थे ?
(A) शाक्य
(B) जात्रिक
(C) कोसल
(D) कोल्ली
      
Answer : शाक्य
Question. 10 - कोन सुमेलित नही है ?
(A) गोतम - बुद्ध का गोत्र नाम
(B) सिद्धार्थ - बुद्ध के बचपन का नाम
(C) बुद्ध - सम्बोधि प्राप्ति के बाद नाम पड़ा
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : इनमे से कोई नही