Dharmik Andolan (6 Sadi - 4 Sadi B.C) Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - दिलवाडा के जेन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था
(A) चोलो ने
(B) चंदेलो ने
(C) राष्ट्र्कुटो ने
(D) सोलंकियो ने
      
Answer : सोलंकियो ने
Question. 2 - नागार्जुन कोन थे
(A) वैष्णव संत
(B) ग्रीक राजा
(C) जेन मठवाशी
(D) बोद्ध दार्शनिक
      
Answer : बोद्ध दार्शनिक
Question. 3 - जेन परम्परा के अनुसार महावीर कोनसे तीर्थकर थे
(A) पहले
(B) दसवे
(C) इकिस्वे
(D) चोबिस्वे
      
Answer : चोबिस्वे
Question. 4 - जेन धर्म का आधारभूत बिंदु है
(A) कर्म
(B) अहिंसा
(C) निष्ठा
(D) विराग
      
Answer : अहिंसा
Question. 5 - जीवो और जीने दो किसने कहा था
(A) गोतम ने
(B) महावीर स्वामी ने
(C) महात्मा गांधी
(D) विनोभा भावे
      
Answer : महावीर स्वामी ने
Question. 6 - तीर्थकरो के कर्म में अंतिम थे
(A) पार्श्वनाथ
(B) सारनाथ
(C) ऋषभदेव
(D) महावीर
      
Answer : महावीर
Question. 7 - जेन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए शब्द है
(A) केवल्य
(B) निर्वाण
(C) रत्न
(D) जिन
      
Answer : केवल्य
Question. 8 - महावीर स्वामी का जन्म कहा हुआ था
(A) कुंडग्राम में
(B) पाटलिपुत्र
(C) मगध में
(D) वैशाली में
      
Answer : कुंडग्राम में
Question. 9 - कनिष्क के शासन काल में चतुर्थ बोद्ध संगीति किस नगर में आयोजित की गई थी
(A) मगध
(B) पाटलिपुत्र
(C) राजगृह
(D) कुण्डलवन
      
Answer : कुण्डलवन
Question. 10 - तीसरी बोद्ध संगीति कहा आयोजित की गई
(A) वत्स
(B) पाटलिपुत्र
(C) कोशाम्बी
(D) कश्मीर
      
Answer : पाटलिपुत्र