Dharmik Andolan (6 Sadi - 4 Sadi B.C) Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - गोतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति निम्न में से कोन था
(A) आनंद
(B) सारिपुत्र
(C) मोग्लान
(D) सुभद
      
Answer : सुभद
Question. 2 - प्राचीनतम विश्वविद्यालय कोन था-
(A) गांधार
(B) कन्नोज
(C) नालंदा
(D) वैशाली
      
Answer : नालंदा
Question. 3 - किस भाषा का प्रयोग बोद्धवाद के प्रचार के लिए किया गया है
(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) पालि
(D) शोरशेनी
      
Answer : पालि
Question. 4 - महावीर की मृत्यु कहा हुई थी
(A) पावापुरी
(B) श्रवनबेल्गेला
(C) लुम्बिनी
(D) कुल्गुमले
      
Answer : पावापुरी
Question. 5 - बोधित्सव पदम्पानी का चित्र सर्वाधिक प्रसिद्ध और प्राय चित्रित चित्रकारी है जो
(A) बादामी में है
(B) अजंता में है
(C) बाघ में है
(D) एलोरा में है
      
Answer : अजंता में है
Question. 6 - मठ,मंदिर और स्तूप किस धर्म से सम्बंधित है
(A) बोद्ध से
(B) जेन से
(C) हिन्दू से
(D) इसाई से
      
Answer : बोद्ध से
Question. 7 - बोद्ध धर्म एवं जेन धर्म दोनों के उपदेश किसके शासनकाल में दिए गए
(A) अशोक
(B) बिम्बिसार
(C) चन्द्रगुप्त
(D) अकबर
      
Answer : बिम्बिसार
Question. 8 - गोतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहा दिया था
(A) बोधगया
(B) लुम्बिनी
(C) सारनाथ
(D) कुसीनगेर
      
Answer : सारनाथ
Question. 9 - बोद्ध धर्म ग्रहण करने वाली प्रथम महिला कोन थी
(A) यशोधरा
(B) महामाया
(C) महाप्रजापति गोतमी
(D) बिम्बा
      
Answer : महाप्रजापति गोतमी
Question. 10 - बोद्ध गया स्थित है
(A) पश्चिम बंगाल
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) असम
      
Answer : बिहार