Mahajanpad Kal Part - 3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मगध के राजा अजातशत्रु का सदेव किस गणराज्य के साथ युद्ध रहा ?
(A) वैशाली
(B) पंचाल
(C) दोनों के मध्य
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : वैशाली
Question. 2 - नंद वंश का अंतिम सम्राट कोन था ?
(A) महापघनंद
(B) घननद
(C) कालासोक
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : घननद
Question. 3 - भारत में सिक्को का प्रचलन कब हुआ ?
(A) अशोक के समय
(B) कनिष्क के समय
(C) 600ई.पु.में
(D) 300ई.पु.में
      
Answer : 600ई.पु.में
Question. 4 - मगध सम्राट बिम्बिसार ने अपने राजवेध जीवक को किस राज्य के राजा की चिकित्सा के लिए भेजा था ?
(A) कोशल
(B) अंग
(C) अवन्ती
(D) वैशाली
      
Answer : अवन्ती
Question. 5 - किस शासक ने अवन्ती को जीतकर मगध का हिस्सा बना दिया ?
(A) अजातशत्रु
(B) बिम्बिसार
(C) उदयिन
(D) शिशुनाग
      
Answer : शिशुनाग
Question. 6 - किस मगध सम्राट ने अंग का विलय अपने राज्य में कर लिया ?
(A) बिम्बिसार
(B) अजातशत्रु
(C) शिशुनाग
(D) उदयिन
      
Answer : बिम्बिसार
Question. 7 - शिशुनाग ने किस राज्य का विलय मगध में नही किया ?
(A) अवन्ती
(B) वत्स
(C) काशी
(D) अ व् ब दोनों
      
Answer : काशी
Question. 8 - काशी और लिच्छवी का विलय मगध साम्राज्य में किसने किया ?
(A) बिम्बिसार
(B) अजातशत्रु
(C) उदयिन
(D) शिशुनाग
      
Answer : अजातशत्रु
Question. 9 - सिकंदर के आक्रमण के समय उतर भारत पर निम्न राजवंशो में किस एक का शासन था ?
(A) नंद
(B) मोर्य
(C) शुंग
(D) कनव
      
Answer : नंद
Question. 10 - निम्नलिखित में कोन सा एक ईसा पूर्व 6ठी सदी में ,प्रारंभ में भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली नगर राज्य था ?
(A) गांधार
(B) कम्बोज
(C) काशी
(D) मगध
      
Answer : मगध