Vadik Sanskriti Part - 8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - उतर वैदिक काल में किस देवता को सर्वोच्च स्थान प्राप्त था ?
(A) इंद्र
(B) प्रजापति
(C) विष्णु
(D) रूद्र
      
Answer : प्रजापति
Question. 2 - संस्कारों की संख्या कितनी है ?
(A) 21
(B) 8
(C) 16
(D) 18
      
Answer : 16
Question. 3 - अवेस्ता और ऋग्वेद में समानता है अवेस्ता किससे सम्बंधित है ?
(A) भारत
(B) ईरान
(C) इजरायल
(D) मिस्र से
      
Answer : ईरान
Question. 4 - निम्नलिखित में से कोनसी एक ऋग्वेदिक आर्यों की लाक्षणिक विशेषता नही है ?
(A) वे अश्वो,रथो,और कांस्य के उपयोग से परिचित थे
(B) वे लोहे के उपयोग से परिचित थे
(C) वे गाय से परिचित थे
(D) वे ताम्र से परिचित थे
      
Answer : वे लोहे के उपयोग से परिचित थे
Question. 5 - ऋग्वेद में निम्नांकित किन नदियों का उलेख अफगानिस्थान के साथ आर्यों के संबंध का सूचक है ?
(A) अस्किनी
(B) परुशनी
(C) कुम्भा , क्रमु
(D) विपाश
      
Answer : कुम्भा , क्रमु
Question. 6 - आर्यों के आर्कटिक होम सिदान्त का जिमा किसने लिया था ?
(A) पाजिर्तिर
(B) ए.सी.दास
(C) बी.जे.तिलक
(D) जेकोबी
      
Answer : बी.जे.तिलक
Question. 7 - ऋग्वेद में सूक्त है ?
(A) 1025
(B) 1028
(C) 1128
(D) 1098
      
Answer : 1028
Question. 8 - पूर्व वैदिक आर्यों का धर्म था ?
(A) भक्ति
(B) यज्ञ
(C) प्रकृति - पूजा और यज्ञ
(D) पूजा और भक्ति
      
Answer : प्रकृति - पूजा और यज्ञ
Question. 9 - निम्न में से किसे भारतीय परमाणुवाद का जनक कहा गया है ?
(A) महर्षि कपिल
(B) महर्षि कणाद
(C) ऋषि वशिस्ठ
(D) ऋषि गोतम
      
Answer : महर्षि कणाद
Question. 10 - हर्यक वंश के किस शासक को कुणिक कहा जाता है ?
(A) बिम्बिसार
(B) उदयिन
(C) अजातशत्रु
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : अजातशत्रु