Haddapa and Sindhu Sabhyta Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - सिन्धु सभ्यता के किस स्थल से घरो में कूओ के अवशेष मिले है ?
(A) हडप्पा
(B) कालीबंगा
(C) लोथल
(D) मोहनजोदड़ो
      
Answer : मोहनजोदड़ो
Question. 2 - सिन्धु घाटी सभ्यता को खोज निकालने में जिन दो भारतीय का नाम जुडा है वे है ?
(A) दयाराम साहनी व् राखालदास बनर्जी
(B) जान मार्शल व् इश्वेरी प्रसाद
(C) आशीर्वादी लाल श्रीवास्तव व् रंगनाथ
(D) माधोस्वरूप वत्स व् वी.बी. राव
      
Answer : दयाराम साहनी व् राखालदास बनर्जी
Question. 3 - रंगपुर जहा हडप्पा के समकालीन सभ्यता थी ?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
      
Answer : गुजरात
Question. 4 - हडप्पा एवं मोहनजोदड़ो की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे ?
(A) लार्ड मेकाले
(B) सर जॉन मार्शल
(C) लार्ड क्लाइव
(D) टॉड
      
Answer : सर जॉन मार्शल
Question. 5 - किस पशु की आकृति जो मुहर पर मिली है जिससे ज्ञात होता है की सिन्धु घाटी एवं मेसोपोटामिया की सभ्यताओ के मध्य व्यापारिक सम्बन्ध था ?
(A) घोडा
(B) गधा
(C) बैल
(D) हाथी
      
Answer : बैल
Question. 6 - सिन्धु घाटी के लोग विश्वास करते थे ?
(A) आत्मा और ब्रह्मा में
(B) कर्मकांड में
(C) मात् शक्ति में
(D) यज्ञ प्रणाली में
      
Answer : मात् शक्ति में
Question. 7 - कोनसा सिन्धु स्थल समुन्द्र किनारे स्थित नहीं था ?
(A) सुरकोतदा
(B) लोथल
(C) बालाकोट
(D) कोट्दिजी
      
Answer : कोट्दिजी
Question. 8 - मोहनजोदड़ो की सबसे बड़ी ईमारत मानी जाती है ?
(A) विशाल स्नानागार
(B) विशाल अनानागार
(C) सभा भवन
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : विशाल अनानागार
Question. 9 - हडप्पा कालीन नगरो में घरो के विन्यास के लिए कोनसी प्रणाली अपनाई जाती थी ?
(A) कमल पुष्प की आकृति
(B) गोलाकार
(C) त्रिभुजा कार
(D) ग्रीड प्रणाली
      
Answer : ग्रीड प्रणाली
Question. 10 - हडप्पा सभ्यता में पाई जाने वाली मुहरो और टेराकोटा कलाकृतियों में किस पशु का अंकन नही हुआ है ?
(A) शेर
(B) हाथी
(C) गेंडा
(D) बाघ
      
Answer : शेर