Haddapa and Sindhu Sabhyta Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मेवाड़ के किस महाराणा ने संगीत पर ग्रंथ लिखे थे
(A) रत्नसिंह
(B) उदयसिंह
(C) प्रताप
(D) कुम्भा
      
Answer : कुम्भा
Question. 2 - हड़प्पा सभ्यता का सर्वाधिक मान्यता प्राप्त काल है
(A) 2800 ई.पु.-2000 ई.पु .
(B) 3500 ई.पु.-1800 ई.पु.
(C) 2500ई.पु .-1750 ई.पु.
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : 2500ई.पु .-1750 ई.पु.
Question. 3 - सिन्धु घाटी की सभ्यता निम्नलिखित में से किस सभ्यता के समकालीन नही थी ?
(A) मिस्र की सभ्यता
(B) मेसोपोटामिया की सभ्यता
(C) चीन की सभ्यता
(D) ग्रीक की सभ्यता
      
Answer : ग्रीक की सभ्यता
Question. 4 - सिन्धु घाटी की सभ्यता कहा तक विस्तृत थी ?
(A) पंजाब,दिल्ली,और जम्मू
(B) राजस्थान,बिहार,बंगाल,उड़ीसा
(C) पंजाब,राजस्थान,उड़ीसा
(D) राजस्थान,पंजाब,गुजरात,उतर प्रदेश,हरियाणा,सिंध और बलुचिस्थान
      
Answer : राजस्थान,पंजाब,गुजरात,उतर प्रदेश,हरियाणा,सिंध और बलुचिस्थान
Question. 5 - सिन्धु घाटी सभ्यता में घोड़े के अवशेष कहा से मिले है ?
(A) सुरकोटदा
(B) वनावली
(C) मांडा
(D) कालीबंगा
      
Answer : सुरकोटदा
Question. 6 - सिन्धु घाटी स्थल कालीबंगा किस प्रदेश में है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश
      
Answer : राजस्थान
Question. 7 - किस पदार्थ का उपयोग हडप्पा काल की मुहरो के निर्माण में मुख्य रूप से हुआ है ?
(A) कासा
(B) ताम्बा
(C) सेलखडी
(D) लोहा
      
Answer : सेलखडी
Question. 8 - हडप्पा सभ्यता किस युग की थी ?
(A) पूरापाषण
(B) कास्य यूग
(C) नवपाषाण
(D) लोह युग
      
Answer : कास्य यूग
Question. 9 - सिन्धु सभ्यता के निवासियों का मुख्य व्यवसाय था ?
(A) पशुपालन
(B) शिकार
(C) व्यापार
(D) कृषि
      
Answer : व्यापार
Question. 10 - हडप्पा सभ्यता के निवासी थे ?
(A) ग्रामीण
(B) शहरी
(C) जनजातीय
(D) खानाबदोश
      
Answer : शहरी