Rajasthan Dharm Quiz Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में भक्ति आंदोलन के प्रवर्तक हैं -
(A) दादू जी
(B) कबीर जी
(C) रैदास जी
(D) पीपा जी
      
Answer : पीपा जी
Question. 2 - जांभोजी किसके शिष्य थे-
(A) धन्नाजी
(B) चरणदास
(C) गोरखनाथ
(D) चैतन्य महाप्रभु
      
Answer : गोरखनाथ
Question. 3 - राजस्थान में वल्लभ संम्प्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल है-
(A) किशनगढ़
(B) नाथद्वारा
(C) राजसमंद
(D) उदयपुर
      
Answer : नाथद्वारा
Question. 4 - परनामी सम्प्रदाय के उपदेश किस ग्रन्थ में संग्रहित है-
(A) कुजलम स्वरूप
(B) अनाभाई वेणी
(C) पदावलियाँ
(D) वानी
      
Answer : कुजलम स्वरूप
Question. 5 - राजस्थान में भक्ति आंदोलन के प्रवर्तक हैं-
(A) सुंदरदास
(B) सुंदरदास
(C) रैदास
(D) पीपा
      
Answer : पीपा
Question. 6 - दासी मत का संबंध किससे है-
(A) मीरा से
(B) दयाबाई से
(C) गवरीबाई से
(D) सहजोबाई से
      
Answer : मीरा से
Question. 7 - संत पीपा किस राजपुत शाखा के थे-
(A) राणा
(B) राठौड़
(C) खींची
(D) शेखावत
      
Answer : खींची
Question. 8 - अष्ट छाप कवि मंडली का संगठन किया-
(A) गोविन्द जी ने
(B) गोस्वामी दामोदरजी ने
(C) विट्ठलनाथ ने
(D) वल्लभाचार्य ने
      
Answer : विट्ठलनाथ ने
Question. 9 - निम्न में से कोनसा सम्प्रदाय हंस सम्प्रदाय के नाम से भी जाना जाता है-
(A) रामानन्दी सम्प्रदाय
(B) शाक्त सम्प्रदाय
(C) गौड़ीय सम्प्रदाय
(D) निम्बार्क सम्प्रदाय
      
Answer : निम्बार्क सम्प्रदाय
Question. 10 - राजस्थान में नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख केन्द्र हैं-
(A) 2व3 दोनों
(B) जोधपुर
(C) राताडुंगा पुष्कर
(D) जयपुर
      
Answer : 2व3 दोनों