Bihar Gk Quiz-111 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मुगलकाल में किस वर्ष बिहार को बंगाल का सूबे का अंग मान लिया गया था?
(A) 1731
(B) 1733
(C) 1680
(D) 1759
      
Answer : 1733
Question. 2 - निम्नलिखित में से कोन मध्यकाल में बिहार आने वाले यात्रियों में प्रथम था?
(A) मुल्ला बहबहानी
(B) मुहम्मद सादिक
(C) अब्दुल लतीफ
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अब्दुल लतीफ
Question. 3 - 1619-1620 ई.में किस ईरानी ने बिहार की यात्रा करके प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की थी?
(A) मुल्ला बहबहानी
(B) मुहम्मद सादिक
(C) अब्दुल लतीफ
(D) बरनी
      
Answer : मुहम्मद सादिक
Question. 4 - बिहार में मुस्लिम प्रभुत्व की स्थापना का श्रेय किसे प्राप्त है?
(A) इल्तुतमिश
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) इख्त्याररुद्दीन बिन बख्तियार खिलजी
      
Answer : इख्त्याररुद्दीन बिन बख्तियार खिलजी
Question. 5 - निम्नलिखित में से किस चेरो सरदार का मुख्यालय बिहिया था?
(A) धुधिलिया
(B) बाघमल
(C) चाँद
(D) नारायनमल
      
Answer : धुधिलिया
Question. 6 - कर्नाट वंश के किस शासक ने मुहम्मद गोरी को हिन्दू शासको के विरुद्ध सहायता प्रदान की थी?
(A) रामसिंह देव
(B) नरसिंह देव
(C) हरी सिंह देव
(D) सक्रसिंह
      
Answer : नरसिंह देव
Question. 7 - किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था?
(A) बलबन
(B) बाबर
(C) इल्तुतमिश
(D) अकबर
      
Answer : इल्तुतमिश
Question. 8 - बल्लाल सेन का कोनसा अभिलेख पूर्वी बिहार में सेनो के प्रसार का साक्ष्य है?
(A) सनोखर अभिलेख
(B) बोधगया अभिलेख
(C) भाभुआ अभिलेख
(D) बेदीबन अभिलेख
      
Answer : सनोखर अभिलेख
Question. 9 - शेर खा के पिता हसन खां कहा के जागीरदार थे?
(A) वैशाली के
(B) दरभंगा के
(C) सासाराम के
(D) बिहारशरीफ के
      
Answer : सासाराम के
Question. 10 - बिहार के किस उप नवाब को अफगानों ने हत्या कर दी थी?
(A) राम नारायण
(B) सफदरजंग
(C) जेनुद्दीन हैबत जंग
(D) जानकीराम
      
Answer : जेनुद्दीन हैबत जंग