Bihar Gk Quiz-107 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - फागन के महिने में गाये जाने वाले गीतों को कहा जाता है ?
(A) फाग राग
(B) होली राग
(C) फगुआ
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 2 - बिहार में मुख्यतः मिथिला व दरभंगा जिलों में "लगनी राग" किस समय गाये जाते थे ?
(A) मुंडन संस्कार
(B) विवाह के समय
(C) अंतिम संस्कार
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : विवाह के समय
Question. 3 - बिहार के किस महाकवि के काल में नचारी राग के गीत घर-घर गाये जाते थे ?
(A) रामधारी सिंह "दिनकार"
(B) महाकवि विद्यापति
(C) केदारनाथ मिश्र "प्रभात"
(D) नगार्जुन
      
Answer : महाकवि विद्यापति
Question. 4 - प्राचीनकाल से ही बिहार की पावन भूमि पर संगीत साधना में प्रमुख स्थान किसका है ?
(A) गौत्तम
(B) याज्ञवलक्य
(C) ऋषि भृगु
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 5 - सदाकत आश्रम किस राजनेता से संबन्धित है ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) महात्मा गांधी
(D) सुभास चन्द्र बोस
      
Answer : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Question. 6 - इनमे से झारखंड राज्य से पहले किस राज्य ने जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की थी
(A) उत्तरप्रदेश
(B) बिहार
(C) मणिपुर
(D) मध्यप्रदेश
      
Answer : बिहार
Question. 7 - बिम्बिसार ने ब्र्ह्मादत को पराजित कर कोनसा राज्य जीता
(A) अंग
(B) मद्र देश
(C) वज्जी
(D) अवंति
      
Answer : अंग
Question. 8 - कण्व वंश की राजधानी कहा थी?
(A) विदिशा
(B) पाटलिपुत्र
(C) तक्षशिला
(D) प्रतिष्ठान
      
Answer : पाटलिपुत्र
Question. 9 - नालंदा विश्वविधालय किसलिए प्रसिद्ध था?
(A) चिकित्सा
(B) तर्कशास्त्र
(C) बोद्ध धर्म दर्शन
(D) रसायन विज्ञान
      
Answer : बोद्ध धर्म दर्शन
Question. 10 - बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप किया था?
(A) आजीविको ने
(B) थारुओ ने
(C) जैनों ने
(D) तांत्रिको ने
      
Answer : आजीविको ने