Bihar Gk Quiz-106 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - दिल्ली की राजगद्दी पर बैठने वाला पहला बिहारी था ?
(A) कुंवर सिंह
(B) शेरशाह सूरी
(C) बिम्बिसार
(D) अशोक
      
Answer : शेरशाह सूरी
Question. 2 - भगवान महावीर का देहावसान बिहार में कहॉं हुआ था ?
(A) पावापुरी
(B) राजगीर
(C) पूर्णिया
(D) मनेर
      
Answer : पावापुरी
Question. 3 - बिहार राज्य में सर्वाधिक गंधक का उत्पादन किस जिले से होता है ?
(A) किशनगंज
(B) रोहतास
(C) भागलपुर
(D) पटना
      
Answer : रोहतास
Question. 4 - अशोक चक्र प्राप्त करने वाला बिहार का पहला व्यक्ति है ?
(A) रवि स्वरूप धवन
(B) रणधीर वर्मा
(C) दीपक कुमार सेन
(D) राजेश बालिया
      
Answer : रणधीर वर्मा
Question. 5 - बिहार में जयप्रकाश नारायण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान किस शहर में है ?
(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) मुजफ्फरपुर
(D) गया
      
Answer : पटना
Question. 6 - बिहार राज्य के किस जिले को साक्षरता में उत्कृष्ट होने पर "सत्येन मित्रा साक्षरता" पुरस्कार के लिए चुना गया ?
(A) भागलपुर
(B) मुजफ्फरपुर
(C) गया
(D) पटना
      
Answer : मुजफ्फरपुर
Question. 7 - भारत में लीची का सर्वाधिक उत्पादन बिहार के किस जिले में होता है ?
(A) पटना
(B) सारण
(C) मुजफ्फरपुर
(D) भागलपुर
      
Answer : मुजफ्फरपुर
Question. 8 - राज्य अल्पसंख्यक आयोग को कानूनी अधिकार प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा है ?
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
      
Answer : बिहार
Question. 9 - रेल मंत्रालय द्वारा बिहार का कौन-सा स्टेशन आदर्श स्टेशन में शामिल नहीं है ?
(A) गया
(B) पटना
(C) भागलपुर
(D) दानापुर
      
Answer : भागलपुर
Question. 10 - बिहार में किस वर्ष बहुप्रतीक्षित राज्य महिला आयोग का गठन किया गया है ?
(A) 2003 में
(B) 2005 में
(C) 2007 में
(D) 2001 में
      
Answer : 2001 में