Bihar Gk Quiz-95 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - नालंदा विश्वविधालय को किसने ध्वस्त किया था?
(A) महमूद गजनी
(B) मोहम्मद गोरी
(C) बाबर
(D) बख्तियार खिलजी
      
Answer : बख्तियार खिलजी
Question. 2 - निम्नलिखित में किस शासक ने कबुलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी?
(A) बाबर
(B) हुमायु
(C) शेरशाह
(D) ओरंगजेब
      
Answer : शेरशाह
Question. 3 - नालंदा विश्वविधालय को किसने ध्वस्त किया था?
(A) महमूद गजनी
(B) मोहम्मद गोरी
(C) बाबर
(D) बख्तियार खिलजी
      
Answer : बख्तियार खिलजी
Question. 4 - मुग़ल शासक फर्रुखशियर के शासनकाल में बिहार में कितने गवर्नर जनरल बने?
(A) 5
(B) 4
(C) 2
(D) 3
      
Answer : 4
Question. 5 - शेर खां बिहार के किस शासक का संरक्षक नियुक्त हुआ था?
(A) दरिया खाँ
(B) जलाल खाँ
(C) इस्लाम खाँ
(D) इस्लाम खाँ
      
Answer : जलाल खाँ
Question. 6 - निम्न में से कोन सल्तनत काल में बिहार का राज्यपाल नही रहा था?
(A) तुगान खां
(B) सैफुद्दीन ऐबक
(C) हातिम खां
(D) मुबारिज खां
      
Answer : मुबारिज खां
Question. 7 - बिहार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के बाद राजा मानसिंह ने उड़ीसा पर कब आक्रमण किया था?
(A) 1590 ई.
(B) 1595 ई.
(C) 1596 ई.
(D) 1599 ई.
      
Answer : 1590 ई.
Question. 8 - सासाराम किसके मकबरे के लिए प्रसिद्ध है?
(A) शेरशाह सूरी
(B) हसन खां सुर
(C) इस्लाम शाह
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 9 - महावंश के अनुसार बिम्बिसार किस आयु में सिंहासन पर बेठा था?
(A) 15 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 21 वर्ष
      
Answer : 15 वर्ष
Question. 10 - जैन धर्म के प्रवर्तक महावीरजी का मोक्ष-स्थान कहा स्थित है?
(A) मनेर
(B) राजगीर
(C) पावापुरी
(D) जालान फोर्ट
      
Answer : पावापुरी