Bihar Gk Quiz-91 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - यूरोपीय चित्रकारी का प्रवेश किसके दरबार में हुआ?
(A) हुमायु
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहा
      
Answer : अकबर
Question. 2 - भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारम्भ हुआ?
(A) 12वी शताब्दी
(B) 13वी शताब्दी
(C) 21वी शताब्दी
(D) 18वी शताब्दी
      
Answer : 12वी शताब्दी
Question. 3 - 26 जून 1539 को शेरशाह और हुमायु के बीच युद्ध लड़ा गया था?
(A) तेलियागढ़ी
(B) रोहतास
(C) चुनार
(D) चोसा
      
Answer : चोसा
Question. 4 - नालंदा बिहार का विध्वंस किया था?
(A) बख्तियार खिलजी
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी
      
Answer : बख्तियार खिलजी
Question. 5 - कर्नाट वंश का संस्थापक कोन था?
(A) नान्यदेव
(B) नरसिंह देव
(C) विजयदेव
(D) हरिदेव
      
Answer : नान्यदेव
Question. 6 - बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कोन था?
(A) मलिक इब्राहिम
(B) इल्तुतमिश
(C) बख्तियार खिलजी
(D) अली मर्दानी खिलजी
      
Answer : बख्तियार खिलजी
Question. 7 - ओदंतपुर शिक्षा केंद्र निम्न में से किस राज्य में अवस्थित था?
(A) बंगाल
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडू
      
Answer : बिहार
Question. 8 - बिहार को दिल्ली सल्तनत के अधीन करने वाला प्रथम सुलतान कोन था?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) कुतुबुद्दीन
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
      
Answer : इल्तुतमिश
Question. 9 - राजकुमार अजीम को किसने बिहार का सूबेदार बनाया था?
(A) मुहम्मदशाह
(B) शाहजहा
(C) जहांगीर
(D) ओरंगजेब
      
Answer : ओरंगजेब
Question. 10 - मिथिला या तिरहुत के कर्नाट राज्य का उदय 1097-98 ई. में किसके शासनकाल में हुआ था?
(A) रामपाल
(B) महिपाल
(C) धर्मपाल
(D) देवपाल
      
Answer : रामपाल