Bihar Gk Quiz-90 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मीर कासिम ने बन्दूको एव तोपों की कारखाना की स्थापना कहा की थी?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) मुंगेर
(D) बक्सर
      
Answer : मुंगेर
Question. 2 - किस वर्ष में भागलपुर में एक राष्ट्रीय सरकार की स्थापना की गई थी?
(A) 1940
(B) 1941
(C) 1939
(D) 1942
      
Answer : 1942
Question. 3 - बिहार में वर्तमान पटना कॉलेज की उतरी इमारत डच फैक्ट्री थी वर्तमान गुलजारबाग स्थित गर्वमेंट प्रिटिंग प्रेस क्या थी?
(A) फ्रांसीसी फैक्ट्री
(B) डच फैक्ट्री
(C) डेन फैक्ट्री
(D) अंग्रेज फैक्ट्री
      
Answer : अंग्रेज फैक्ट्री
Question. 4 - बक्सर के युद्ध में अंग्रेजो सेना का नेतृत्व किसने किया था?
(A) कालइव
(B) हैक्टर मुनरो
(C) लार्ड हेस्टिंग्स
(D) जेम्स अलेक्जेंडर
      
Answer : हैक्टर मुनरो
Question. 5 - बिहार का पृथक प्रांत के रूप में गठन कब हुआ था?
(A) सन 1909
(B) सन 1910
(C) सन 1912
(D) सन 1914
      
Answer : सन 1912
Question. 6 - मुंगेर का बडहिया टाल विद्रोह का उद्देश्य क्या था
(A) बकाशत भूमि की वापसी
(B) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
(C) वर्ग युद्ध की शुरुआत करना
(D) वर्ग युद्ध की शुरुआत करना
      
Answer : बकाशत भूमि की वापसी
Question. 7 - 1763 ई. में पटना स्थित अंग्रेजो की फैक्ट्री पर किसने अधिकार कर लिया था?
(A) नवाब सिराजुद्दौला ने
(B) नवाब मीरजाफर ने
(C) नवाब मीरकासिम ने
(D) शाहआलम द्वितीय ने
      
Answer : नवाब मीरकासिम ने
Question. 8 - पटना नगर पर 24 जून 1763 को किसने अधिकार कर लिया था?
(A) एलिस ने
(B) हेक्टर मुनरो ने
(C) अलेक्जेंडर ने
(D) कार्नवालिस ने
      
Answer : एलिस ने
Question. 9 - बिहार के क्षेत्र में सर्वप्रथम कोन आए?
(A) अंग्रेज
(B) डच
(C) पुर्तगाली
(D) डेन
      
Answer : पुर्तगाली
Question. 10 - भारत में किसके शासनकाल में इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन हुआ?
(A) ओरंगजेब
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) हुमायु
      
Answer : अकबर