Bihar Gk Quiz-87 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - पटना से प्रकाशित होने वाला अंग्रेजी अखबार कोनसा था?
(A) दी इन्डियन नेशन
(B) दी बिहार हेराल्ड
(C) दी मिरर
(D) हिन्दू पेट्रियाट
      
Answer : दी बिहार हेराल्ड
Question. 2 - बिरसा मुण्डा के अनुयायी उन्हें किसका अवतार मानते है?
(A) सिंग बोगा
(B) धरती अब्बा
(C) मागो मनकी
(D) बीर सिंग
      
Answer : धरती अब्बा
Question. 3 - अली गोहर का बिहार अभियान किस वर्ष समाप्त हुआ?
(A) 1761
(B) 1757
(C) 1764
(D) 1759
      
Answer : 1759
Question. 4 - बिहार में भवानी मन्दिर क्रांतिकारी संस्था की स्थापना किसने की थी?
(A) रामप्रसाद बिस्मिल
(B) बजरंग सहाय
(C) भूपेन्द्र नाथ दत्त
(D) शचीन्द्रनाथ सान्याल
      
Answer : भूपेन्द्र नाथ दत्त
Question. 5 - बिहार सचिवालय गोलीकांड में मारे गये सात छात्रो में कोन शामिल नही था?
(A) उमाकांत सिन्हा
(B) रामानंद सिन्हा
(C) गजेन्द्र सिंह
(D) देवीपद चोधरी
      
Answer : गजेन्द्र सिंह
Question. 6 - बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार कब बनी थी?
(A) सन 1930
(B) सन 1937
(C) सन 1939
(D) सन 1947
      
Answer : सन 1937
Question. 7 - पटना में अंग्रेजो द्वारा फैक्ट्री स्थापित कब की गई थी?
(A) 1851
(B) 1751
(C) 1651
(D) 1551
      
Answer : 1651
Question. 8 - राजकुमार शुक्ल में महात्मा गांधी से चम्पारण आने का अनुरोध कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया था?
(A) लखनऊ अधिवेशन
(B) पटना अधिवेशन
(C) इलाहाबाद अधिवेशन
(D) मेरठ अधिवेशन
      
Answer : लखनऊ अधिवेशन
Question. 9 - पटना में स्थित गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ था?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लार्ड कर्जन
(C) लार्ड कार्नवालिस
(D) लार्ड एमरी
      
Answer : लार्ड कार्नवालिस
Question. 10 - चंपारण का नील विद्रोह किस गाँव से प्रारम्भ हुआ था?
(A) पणडोल
(B) जोकितीया
(C) जगदीशपुर
(D) जगदीशपुर
      
Answer : पणडोल