Bihar Gk Quiz-85 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - श्री मणिन्द्र नारायण राय क्या थे?
(A) अंग्रेज भक्त
(B) किसानो के
(C) नरमपंथी
(D) क्रांतिकारी
      
Answer : क्रांतिकारी
Question. 2 - गांधी जी किस जिले के किसानो का दुःख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था?
(A) बारदोली
(B) आनद
(C) चोरा-चोरी
(D) चंपारण
      
Answer : चंपारण
Question. 3 - चम्पारण आंदोलन से कोन संबंधित नही थे?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) अनुग्रह नारायण सिंह
(C) जे.बी.कृपलानी
(D) जय प्रकाश नारायण
      
Answer : जय प्रकाश नारायण
Question. 4 - भारत छोड़ो आंदोलन के दोरान किस प्रमंडल में लगभग दो महीनों तक जनता का शासन था?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) तिरहुत
(D) गया
      
Answer : तिरहुत
Question. 5 - गांधी ने सर्वप्रथम किस किसान आन्दोलन में भाग लिया था?
(A) खेडा
(B) चंपारण
(C) बारदोली
(D) बारोदा
      
Answer : चंपारण
Question. 6 - चम्पारण के नील किसानो के मामलो से सम्बन्धित जांच समिति ने सरकार को सर्वसम्मत प्रतिवेदन कब पेश किया था?
(A) 4 सितम्बर 1917 को
(B) 4 अक्टूबर 1917 को
(C) 4 सितम्बर 1919 को
(D) 1 सितम्बर 1917 को
      
Answer : 4 अक्टूबर 1917 को
Question. 7 - श्री शांति कुमार बक्शी क्या थे?
(A) समाजवादी नेता
(B) क्रांतिकारी नेता
(C) नरमपंथी नेता
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : क्रांतिकारी नेता
Question. 8 - दरभंगा में बिहारी छात्र सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था?
(A) अप्रेल 1940
(B) अप्रेल 1941
(C) अप्रेल 1942
(D) अप्रेल 1943
      
Answer : अप्रेल 1940
Question. 9 - बनारस षड्यंत्र में कोन शामिल था?
(A) सचिन्द्र नाथ सन्याल
(B) खुदीराम बोस
(C) प्रफुल्ल चन्द्र चाकी
(D) बंकिम चन्द्र मित्र
      
Answer : बंकिम चन्द्र मित्र
Question. 10 - गांधी जी किस जिले के किसानो का दुःख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था?
(A) बारदोली
(B) आनद
(C) चोरा-चोरी
(D) चंपारण
      
Answer : चंपारण