Bihar Gk Quiz-78 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में कब हुई थी?
(A) 1921 में
(B) 1934 में
(C) 1931 में
(D) 1942 में
      
Answer : 1934 में
Question. 2 - मोहम्मद जुब्बेर ने असहयोग आंदोलन में किस जिला का नेतृत्व किया था?
(A) शाहाबाद
(B) नालंदा
(C) मुंगेर
(D) सारण
      
Answer : मुंगेर
Question. 3 - बिहार टाइम्स नामक पत्र का प्रकाशन कब प्रारम्भ हुआ?
(A) 1867
(B) 1901
(C) 1767
(D) 1894
      
Answer : 1894
Question. 4 - बिहार प्रांत का विधिवत उद्घाटन जिसकी राजधानी पटना बनी कब हुआ था?
(A) 1 अप्रेल 1912
(B) 1अप्रेल 1911
(C) 1 अप्रेल 1910
(D) 1जनवरी 1912
      
Answer : 1 अप्रेल 1912
Question. 5 - स्वराज्य कथा पत्रिका का सम्पादन किसने किया था?
(A) बाल मुकुंद बाजपेयी
(B) कृष्ण बल्लभ सहाय
(C) बाबु महेश्वरी प्रसाद
(D) महेश नारायण
      
Answer : बाल मुकुंद बाजपेयी
Question. 6 - बिहार के फ़ॉरवर्ड ब्लोक के नेता कोन थे?
(A) कृष्णा सहाय
(B) सैययद महमूद
(C) सैययद महमूद
(D) महेश नारायण
      
Answer : महेश नारायण
Question. 7 - असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई थी?
(A) दीप नारायण सिंह
(B) राम नारायण सिंह
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) पुन्यानंद झा
      
Answer : पुन्यानंद झा
Question. 8 - बिहार में पटना के बिहटा में किसान सभा की स्थापना स्वामी सहजानंद सरस्वती ने कब की थी?
(A) 4 मार्च 1929
(B) 4 मार्च 1928
(C) 4 मार्च 1938
(D) 4 मार्च 1926
      
Answer : 4 मार्च 1928
Question. 9 - महेश नारायण किसका प्रथम संपादक थे?
(A) बिहार हेराल्ड के
(B) बिहार टाइम्स के
(C) पायोनियर के
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : बिहार टाइम्स के
Question. 10 - हिंदी साप्ताहिक देश का प्रकाशन प्रारम्भ किसने किया था?
(A) सच्चिदानंद सिन्हा
(B) अब्दुल बारी
(C) मजहरुल हक
(D) राजेन्द्र प्रसाद
      
Answer : राजेन्द्र प्रसाद