Bihar Gk Quiz-75 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बिहार में प्रथम बालिका विधालय की स्थापना किसने की थी?
(A) श्रीमती रामप्यारी
(B) श्रीमती सुंदरी देवी
(C) श्रीमती अघोरकामिनी देवी
(D) श्रीमती मंगला देवी
      
Answer : श्रीमती अघोरकामिनी देवी
Question. 2 - भारत में सबसे पहले कहा छात्र संगठन या सम्मेलन का गठन हुआ?
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) उतर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
      
Answer : बिहार
Question. 3 - पटना कॉलेज की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1835 में
(B) 1863 में
(C) 1836 में
(D) 1886 में
      
Answer : 1863 में
Question. 4 - पटना कॉलेज की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1886 में
(B) 1836 में
(C) 1863 में
(D) 1835 में
      
Answer : 1863 में
Question. 5 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1912 के बांकीपुर अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
(A) सैय्यद हसन इमाम
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) आर.एन.म्धालेकर
(D) सच्चिदानंद सिन्हा
      
Answer : आर.एन.म्धालेकर
Question. 6 - भारत में कांग्रेस का एक प्रतिनधिमंडल 1914 में इंग्लेंड भेजे गये जिसमे शामिल दो बिहारी नेता का नाम क्या था?
(A) अली इमाम व हसन इमाम
(B) राजेन्द्र प्रसाद व ब्रजकिशोर प्रसाद
(C) मजहरुल हक व सच्चिदानंद सिन्हा
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : मजहरुल हक व सच्चिदानंद सिन्हा
Question. 7 - दरभंगा में बंग-बंग आंदोलन के दोरान राखी बंधन दिवस कब मनाया गया था?
(A) 16 अक्टूबर 1905
(B) 16 अक्टूबर 1904
(C) 6 अक्टूबर 1905
(D) 16 अक्टूबर 1906
      
Answer : 16 अक्टूबर 1905
Question. 8 - श्री राजेन्द्र प्रसाद के भाई का क्या नाम है?
(A) राय साहब महेंद्र प्रसाद
(B) ब्रज किशोर प्रसाद
(C) जयनंदन प्रसाद
(D) गजेन्द्र प्रसाद
      
Answer : राय साहब महेंद्र प्रसाद
Question. 9 - चंपारण सत्याग्रह के दोरान महात्मा गांधी पर कहा मुकदमा चलाया गया था?
(A) पटना
(B) मोतिहारी
(C) बेतिया
(D) छपरा
      
Answer : मोतिहारी
Question. 10 - किस बिहारी नेता की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक विशेष अधिवेशन अगस्त 1918 में बंबई में हुआ था?
(A) अब्दुल बारी
(B) मजहरुल हक
(C) सैय्यद हसन इमाम
(D) राजेन्द्र प्रसाद
      
Answer : सैय्यद हसन इमाम