Rajasthan Durg Quiz Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान के किस दुर्ग को चिल्ह का टीला भी कहते हैं।
(A) जयगढ़ दुर्ग
(B) भाद्राजून दुर्ग
(C) जयगढ़ दुर्ग
(D) नागौर दुर्ग
      
Answer : जयगढ़ दुर्ग
Question. 2 - भटनेर का दुर्ग है -
(A) जल दुर्ग
(B) धान्वन दुर्ग
(C) वन दुर्ग
(D) गिरी दुर्ग
      
Answer : धान्वन दुर्ग
Question. 3 - मैग्जीन स्थित है -
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) आमेर
      
Answer : अजमेर
Question. 4 - किस दुर्ग का प्रवेश द्वारा नौलखा दरवाजा के नाम से जाना जाता है -
(A) रणथम्भौर
(B) आमेर
(C) भटनेर
(D) जयगढ़
      
Answer : रणथम्भौर
Question. 5 - वह किला, जिसमें एक जैसे नौ महल हैं -
(A) नाहरगढ़ किला
(B) आमेर किला
(C) जोधपुर किला
(D) जूनागढ़ किला
      
Answer : नाहरगढ़ किला
Question. 6 - रेगिस्तान में निर्मित दुर्ग को कहा जाता है -
(A) औदिक
(B) गिरी दुर्ग
(C) जल दुर्ग
(D) धान्वन
      
Answer : धान्वन
Question. 7 - तारागढ़ का किला किस जिले में स्थित है
(A) चूरू
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) जयपुर
      
Answer : अजमेर
Question. 8 - चित्तौड़गढ दुर्ग में स्थित जैन कीर्तिस्तम्भ में उत्कीर्ण अभिलेखों का स्थापनकर्ता था-
(A) जीजा
(B) गुणभद्र
(C) मंडन
(D) देवा
      
Answer : जीजा
Question. 9 - गोरा-बादल महल व नवलक्खा बुर्ज स्थित है-
(A) जालौर दुर्ग
(B) रणथम्भौर दुर्ग
(C) कुंभलगढ़ दुर्ग
(D) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
      
Answer : चित्तौड़गढ़ दुर्ग
Question. 10 - चित्तौड़गढ़ दुर्ग में यशस्वी पत्ता सिसोदिया का स्मारक बना हुआ है-c
(A) गणेशपोल पर
(B) सातवें और अंतिम दरवाजे रामपोल के सामने
(C) जपोल पर
(D) सूरजपोल पर
      
Answer : सातवें और अंतिम दरवाजे रामपोल के सामने