Sport Quiz Paper -9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्नलिखित में से वह पहला भारतीय खिलाडी कौन था, जिसने अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच हैट्रिक की ?
(A) हरभजन सिंह
(B) वी. एस. चंद्रशेखर
(C) जशू पटेल
(D) कपिल देवा
      
Answer : हरभजन सिंह
Question. 2 - निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार क्रिकेट का ऑस्कर कहलाता है ?
(A) नायडू पुरस्कार
(B) आई. सी. सी. पुरस्कार
(C) विजडन पुरस्कार
(D) सिएट पुरस्कार
      
Answer : आई. सी. सी. पुरस्कार
Question. 3 - हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आत्मकथा का क्या नाम है ?
(A) गोल
(B) गोल्डन गोल
(C) गोल्डन हैटट्रिक
(D) माई साइड
      
Answer : गोल
Question. 4 - चुक्कर किस खेल से संबंधित है ?
(A) पोलो
(B) बिलियर्डस
(C) ब्रिज
(D) गोल्फ
      
Answer : पोलो
Question. 5 - निम्नलिखित में से किस खेल में हैट-ट्रिक शब्द प्रयुक्त नहीं होता है ?
(A) फुटबॉल
(B) लॉन टेनिस
(C) हॉकी
(D) क्रिकेट
      
Answer : लॉन टेनिस
Question. 6 - नॉक आउट शब्द किस खेल से संबंधित है ?
(A) तीरंदाजी
(B) घुड़सवारी
(C) निशानेबाजी
(D) मुक्केबाजी
      
Answer : मुक्केबाजी
Question. 7 - राष्ट्रमंडल खेलों का प्रथम आयोजन कब हुआ था ?
(A) 1930 ई.
(B) 1920 ई.
(C) 1945 ई.
(D) 1970 ई.
      
Answer : 1930 ई.
Question. 8 - स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय खेल है ?
(A) आइस हॉकी
(B) रग्वी फुटबॉल
(C) बेसबॉल
(D) फुटबॉल
      
Answer : रग्वी फुटबॉल
Question. 9 - मेलेट शब्द किस खेल से संबंधित है ?
(A) फुटबॉल
(B) कबड्डी
(C) ब्रिज
(D) हॉकी
      
Answer : ब्रिज
Question. 10 - खिलाड़ी सोमा विश्वास संबंधित है ?
(A) हॉकी
(B) बैडमिंटन
(C) एथलेटिक्स
(D) क्रिकेट
      
Answer : एथलेटिक्स