Bihar Gk Quiz-68 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - पटना लाँन का गांधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?
(A) भारत छोड़ो आन्दोलन
(B) साइमन आयोग -विरोधी रैली के दोरान
(C) चंपारण सत्याग्रह के दोरान
(D) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर
      
Answer : भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर
Question. 2 - बिहार में मैजिक लालटेन का लेकचर किस आंदोलन से सम्बन्धित है?
(A) 1857 के विद्रोह
(B) स्वदेशी आंदोलन
(C) असहयोग आन्दोलन
(D) सविनय अवज्ञा आदोलन
      
Answer : सविनय अवज्ञा आदोलन
Question. 3 - कुसुमकुमारी देवी सुश्री गोरी दास बिहार की चर्चित महिलाये क्या थी?
(A) क्रांतिकारी
(B) संगीतज्ञ
(C) साहित्यकार
(D) समाज सुधारक
      
Answer : क्रांतिकारी
Question. 4 - सविनय अवज्ञा आंदोलन के दोरान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 5 जुलाई 1930 को कहा से गिरफ्तार किया गया था?
(A) पटना
(B) मुंगेर
(C) छपरा
(D) गया
      
Answer : छपरा
Question. 5 - बेगुसराय में चोकीदार कर के विरुद्ध किस आंदोलन का एक हिस्सा था?
(A) असहयोग आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : सविनय अवज्ञा आन्दोलन
Question. 6 - 29-30 अगस्त 1934 को गया में आयोजित द्वितीय बिहार प्रांतीय किसान सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी?
(A) स्वामी सहजानंद
(B) पुरुषोतम दास टंडन
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) श्री यदुनंदन शर्मा
      
Answer : पुरुषोतम दास टंडन
Question. 7 - साइमन कमीशन के पटना आने से कुछ दिन पूर्व 6 दिसम्बर 1928 को बिहार प्रांतीय सम्मेलन पटना में हुआ इसकी अध्यक्षता किसने की थी?
(A) श्री अनुग्रह नारायण सिंह
(B) जगत नारायण लाल
(C) मजहरुल हक
(D) ब्रज किशोर प्रसाद
      
Answer : श्री अनुग्रह नारायण सिंह
Question. 8 - सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दोरान किसकी अध्यक्षता में मुसलमानों ने पटना में एक संगठन की स्थापना की थी?
(A) अली इमाम
(B) सैय्यद हसन इमाम
(C) मोलाना हुसेन अहमद
(D) प्रो. अब्दुल बारी
      
Answer : प्रो. अब्दुल बारी
Question. 9 - सविनय अवज्ञा आंदोलन के दोरान छपरा जेल कैदियों ने नंगी हडताल किस मांग को लेकर की थी?
(A) रिहाई की मांग
(B) स्वदेशी वस्त्र की मांग
(C) अच्छी एवं नए वस्त्रो की मांग
(D) सजा कम करने की मांग
      
Answer : स्वदेशी वस्त्र की मांग
Question. 10 - सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय कहा पुलिस की गोली से 15 आन्दोलनकारी की मृत्यु हुई थी?
(A) बिहपुर
(B) मुजफ्फरपुर
(C) पटना सचिवालय
(D) तारापुर
      
Answer : तारापुर