Bihar Gk Quiz-63 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था?
(A) चम्पारण
(B) दरभंगा
(C) पटना
(D) आरा
      
Answer : पटना
Question. 2 - बिहार में 1857 में मुहम्मद हुसेन खां के नेतृत्व में विद्रोह कहा हुआ था?
(A) पटना में
(B) छपरा में
(C) मुजफ्फरपुर में
(D) नालंदा में
      
Answer : छपरा में
Question. 3 - बाबू कुंवर सिंह ने कहां बंदूके एवं गोला बारूद बनाने का एक कारखाना कहाँ स्थापित किया था?
(A) जगदीशपुर
(B) रोहतास
(C) सासाराम
(D) आरा
      
Answer : जगदीशपुर
Question. 4 - किस क्रांतिकारी पुस्तक को ब्रिटिश सरकार ने प्रतिबन्ध लगाया था?
(A) गणेश कथा
(B) वीरगाथा
(C) देशेर कथा
(D) शिवाजी कथा
      
Answer : देशेर कथा
Question. 5 - अमर सिंह ने 1857 के आंदोलन के दोरान अपनी सरकार कहाँ स्थापित की थी?
(A) कैमूर में
(B) आरा में
(C) सिंहभूमि में
(D) जगदीशपुर में
      
Answer : कैमूर में
Question. 6 - 1857 के विद्रोह के पहले कुंवर सिंह को किस षड्यंत्र में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया गया था?
(A) 1845-46
(B) 1840-48
(C) 1849-50
(D) 1850-55
      
Answer : 1845-46
Question. 7 - बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह को गिरफ्तार किसने किया था?
(A) विसेंट आयर
(B) लुगार्ड
(C) महाराजा जंग बहादुर
(D) महाराजा जय प्रताप सिंह
      
Answer : महाराजा जंग बहादुर
Question. 8 - बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिय जहाँ संथालो ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?
(A) मुंगेर-भागलपुर
(B) भागलपुर-राजमहल
(C) गया-मुंगेर
(D) शाहाबाद-गया
      
Answer : भागलपुर-राजमहल
Question. 9 - बिहार में 1857 का जन विद्रोह सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में हुआ था?
(A) वहाबी उलेमा
(B) अमर सिंह
(C) पीर अली
(D) इनायत अली
      
Answer : पीर अली
Question. 10 - कुंवर सिंह ने किस युद्ध में नाना साहब को सहयोग किया था?
(A) लखनऊ का युद्ध
(B) कानपुर की लड़ाई
(C) शाहाबाद की लड़ाई
(D) झांसी की लड़ाई
      
Answer : कानपुर की लड़ाई