Bihar Gk Quiz-60 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बिहार में सोराठ सभा मेला कहाँ आयोजित होता है?
(A) मिथिलांचल
(B) छपरा
(C) वैशाली
(D) भोजपुर
      
Answer : मिथिलांचल
Question. 2 - पटना कलम चित्रकला शैली किस काल से सम्बन्धित है?
(A) परवर्ती मुग़ल काल
(B) सल्तनत काल
(C) आधुनिक काल
(D) पाल काल
      
Answer : परवर्ती मुग़ल काल
Question. 3 - निम्नलिखित में से कोनसी रचना फनीश्वरनाथ रेणु की नही है?
(A) कितने चोराहे
(B) वर्ण रत्नाकर
(C) जुलुस
(D) मेला आँचल
      
Answer : वर्ण रत्नाकर
Question. 4 - बिहार के किस विद्वान को मैथिली कोकिल कहा जाता था
(A) वाचस्पति मिश्र
(B) गोविन्द झा
(C) विद्यापति
(D) मंडन मिश्र
      
Answer : विद्यापति
Question. 5 - पटना कलम किससे सम्बन्धित है?
(A) पत्रकारिता से
(B) चित्रकला से
(C) संगीत से
(D) शिक्षा से
      
Answer : चित्रकला से
Question. 6 - पटना कलम शेली का शुभारंभ कब से माना जाता है?
(A) 1707
(B) 1750
(C) 1760
(D) 1790
      
Answer : 1760
Question. 7 - वहाबी आंदोलन के एक प्रमुख नेता मोलवी अब्दुल्ला के पिता कोन थे?
(A) इनायत अली
(B) याहिया अली
(C) विलायत अली
(D) अहमदुल्लाह
      
Answer : विलायत अली
Question. 8 - कुंवर सिंह ने अक्टूबर 1857 में निम्न में से किसने मिलने का प्रयास किया था?
(A) लक्ष्मीबाई
(B) लियाकत अली
(C) बेगम हजरत महल
(D) तात्या टोपे
      
Answer : तात्या टोपे
Question. 9 - बिहार में ब्रिटिश विरोधी संघर्ष के दोरान फ्रेडरिक ऐन्ग्लिस ने किसकी छापामार युद्ध की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है?
(A) कुंवर सिंह तथा अमर सिंह
(B) विलायत अली तथा पीर अली
(C) प्रबल शाही
(D) सुजान सिंह
      
Answer : कुंवर सिंह तथा अमर सिंह
Question. 10 - 1830 के दशक में पटना किस विद्रोह का केंद्र था?
(A) गोदरवाडी विद्रोह
(B) सन्यासी विद्रोह
(C) संथाल विद्रोह
(D) वहाबी विद्रोह
      
Answer : वहाबी विद्रोह