Bihar Gk Quiz-59 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - सारण जिले में हरिद्वार क्षेत्र का मेला या सोनपुर का मेला किस नदी के किनारे आयोजित किया जाता है?
(A) सोन-गंगा के संगम पर
(B) पुनपुन नदी के पास
(C) गंगा-गंडक के संगम पर
(D) सोन-घाघरा के संगम पर
      
Answer : गंगा-गंडक के संगम पर
Question. 2 - प्राचीन बिहार के कलाकारों में सबसे पहला नाम किसका लिया जाता है?
(A) हुलास लाल
(B) जयरामदास
(C) सेवकराम
(D) शिवदयाल लाल
      
Answer : सेवकराम
Question. 3 - किसे भारत का राष्ट्रकवि होने का गोरव प्राप्त हुआ है?
(A) शिव पूजन सहाय
(B) नागार्जुन
(C) जानकी वल्लभ शास्त्री
(D) रामधारी सिंह दिनकर
      
Answer : रामधारी सिंह दिनकर
Question. 4 - वर्ष 2001 के भारत रत्न से सम्मानित शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ का जन्म स्थान कहा है?
(A) डुमराव
(B) आरा
(C) वाराणसी
(D) पटना
      
Answer : डुमराव
Question. 5 - बाबा बटेसरनाथ किसकी कृति है?
(A) नागार्जुन
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) मंडन मिश्र
(D) वाचस्पति मिश्र
      
Answer : नागार्जुन
Question. 6 - मगही का शैली किसे कहा जाता है?
(A) सूरजनाथ चोबे
(B) सुरेश दुबे
(C) श्रीकृष्ण सिंह
(D) हरिहर पाठक
      
Answer : सुरेश दुबे
Question. 7 - सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख कहा से प्राप्त होता है?
(A) यजुर्वेद में
(B) ऋग्वेद में
(C) सामवेद में
(D) कोटिल्य के अर्थशास्त्र में
      
Answer : यजुर्वेद में
Question. 8 - मधुबनी चित्रकला का प्रमुख चित्रकार कोन था?
(A) शिवलाल
(B) सेवकराम
(C) लालचंद
(D) भारतीदयाल
      
Answer : भारतीदयाल
Question. 9 - बिहार के किस क्षेत्र में मैथिली भाषा बहुतायत में प्रचलित है?
(A) पाटलिपुत्र क्षेत्र में
(B) तिरहुत क्षेत्र में
(C) सारण क्षेत्र में
(D) मगध क्षेत्र में
      
Answer : तिरहुत क्षेत्र में
Question. 10 - भोजपुरी भाषा बोलने वाले प्रमुख जिलो में कोनसा जिला शामिल नही है?
(A) आरा
(B) सारण
(C) पु. चम्पारण
(D) पटना
      
Answer : पटना