Bihar Gk Quiz-58 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मैथिली भाषा किस जिले की प्रमुख भाषा है?
(A) मुजफ्फरपुर
(B) गया
(C) सारण
(D) दरभंगा
      
Answer : दरभंगा
Question. 2 - मगधी भाषा निम्नलिखित में से किन-किन जिलो में बोली जाती है?
(A) गया एवं पटना
(B) चम्पारण एवं शिवहर
(C) शिवहर एवं सारण
(D) दरभंगा एवं भालपुर
      
Answer : गया एवं पटना
Question. 3 - बिहार राज्य में आर्य मुण्डा परिवार की भाषाए प्रचलित है, निम्न में से कोन आर्य परिवार की भाषा नही है?
(A) मैथिली
(B) वज्जिका
(C) अंगिका
(D) भोजपुरी
      
Answer : अंगिका
Question. 4 - बिहार राज्य की प्रमुख प्रचलित भाषाओ में आप किसे शामिल नही कर सकते है?
(A) अवधी
(B) मगधी
(C) भोजपुरी
(D) मैथिली
      
Answer : भोजपुरी
Question. 5 - मैथिली भाषा के प्रमुख कवि कोन थे?
(A) योगेश
(B) ईशान
(C) विद्यापति
(D) दिनकर
      
Answer : विद्यापति
Question. 6 - सामा-चकेवा बिहार राज्य का प्रचलित है?
(A) लोकनृत्य
(B) लोकनाट्य
(C) चित्रकला
(D) लोकगीत
      
Answer : लोकनाट्य
Question. 7 - छऊ बिहार का प्रमुख है?
(A) संस्कार गीत
(B) लोकगीत
(C) लोकनाट्य
(D) लोकनृत्य
      
Answer : लोकनृत्य
Question. 8 - वैशाली का मेला जो चेत्र्शुक्ल के त्रयोदसी को आयोजित की जाती है, किस धर्म से सम्बन्धित है?
(A) बोद्ध धर्मावलम्बी से
(B) जैन धर्मावलम्बी से
(C) वैष्णव धर्म से
(D) ईसाई धर्म से
      
Answer : जैन धर्मावलम्बी से
Question. 9 - नवनालंदा महाविहार किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) पालि स्नातकोत्तर शोध संस्थान
(B) जैन मंदिर
(C) जीव आम्रवन
(D) मनियार मठ
      
Answer : पालि स्नातकोत्तर शोध संस्थान
Question. 10 - प्राचीनतम मैथिली का वर्तमान स्वरूप समझी जाने वाली बोली कोनसी है?
(A) अंगिका
(B) वज्जिका
(C) जिप्सी
(D) मगही
      
Answer : अंगिका