Bihar Gk Quiz-56 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मुल्ला बहबहानी कहा का यात्री था?
(A) अरब का
(B) ईरान का
(C) इराक का
(D) ग्रीक का
      
Answer : ईरान का
Question. 2 - सियर-उल-मुताखरिन की रचना किसने की थी?
(A) गुलाम हुसेन तबतबाई
(B) रिज्कुलाह
(C) अब्बास सरवानी
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : गुलाम हुसेन तबतबाई
Question. 3 - बिहार से प्राप्त मोर्य अभिलेखो की लिपि है?
(A) खरोष्ठी
(B) ब्राह्मी
(C) अरमाइक
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : ब्राह्मी
Question. 4 - नालंदा में स्थित बड़ागावं का पता किसने लगाया था?
(A) स्मिथ
(B) कनिघम
(C) ह्वीलर
(D) मैकेंजी
      
Answer : कनिघम
Question. 5 - बिहार में मोर्यकालीन अभिलेख कहा से मिले है?
(A) लोरिया नंदनगढ़
(B) लोरिया अरेराज
(C) रामपुरवा
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 6 - बिहार में धातु प्रस्तरयुगीन अवशेष कहाँ से मिले है?
(A) चिरांद
(B) चेचर
(C) मनेर
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : चिरांद
Question. 7 - बिहार की पेंटिंग विद्या कोनसी है?
(A) मधुबनी
(B) तुर्क
(C) पिछवई
(D) मुगल
      
Answer : मधुबनी
Question. 8 - गोतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त कहा हुआ था?
(A) बोध गया में
(B) ज्रिम्भिक ग्राम में
(C) कुशीनारा में
(D) सारनाथ में
      
Answer : बोध गया में
Question. 9 - गोतम बुद्ध को कहा कोडीन्य और 5 ब्राह्मण मिले थे?
(A) उरुवेला
(B) वैशाली
(C) पाटलिपुत्र
(D) सारनाथ
      
Answer : सारनाथ
Question. 10 - जैन धर्म के 12 वे तीर्थकर व्सुपुज्य की जन्म स्थली कहा थी?
(A) गया
(B) पटना
(C) चम्पा
(D) वैशाली
      
Answer : चम्पा