Bihar Gk Quiz-55 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - गोतम बुद्ध को कहा कोडीन्य और 5 ब्राह्मण मिले थे?
(A) उरुवेला
(B) वैशाली
(C) पाटलिपुत्र
(D) सारनाथ
      
Answer : सारनाथ
Question. 2 - जैन धर्म के 12 वे तीर्थकर व्सुपुज्य की जन्म स्थली कहा थी?
(A) गया
(B) पटना
(C) चम्पा
(D) वैशाली
      
Answer : चम्पा
Question. 3 - निम्न में से कोनसामहाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्र में स्थित नही था?
(A) अंग
(B) वज्जि
(C) वत्स
(D) मगध
      
Answer : वत्स
Question. 4 - बिहार का कोनसा राज्य उतरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था?
(A) मगध
(B) अंग
(C) वज्जि
(D) विदेह
      
Answer : मगध
Question. 5 - बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में सहायक था?
(A) व्यापार का विस्तार
(B) लोहे का उपयोग
(C) साम्राज्य विस्तार
(D) कृषि का विस्तार
      
Answer : लोहे का उपयोग
Question. 6 - बिहार राज्य में आर्यों का आगमन किस काल में हुआ था?
(A) ऋग्वेदिक काल
(B) महाजनपद काल
(C) उतर वैदिक काल
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उतर वैदिक काल
Question. 7 - बोधगया के स्मारकों में कोन नही है?
(A) वज्रासन
(B) अनिमेषलोचन
(C) रत्नाकर चेत्य एवं चक्रमण
(D) हरिश्चन्द्र मन्दिर
      
Answer : हरिश्चन्द्र मन्दिर
Question. 8 - बोध गया में महाबोधि मंदिर कहा बनाया गया था?
(A) गोतम बुद्ध पैदा हुए थे
(B) गोतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
(C) गोतम बुद्धने स्नान किया था
(D) गोतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी
      
Answer : गोतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
Question. 9 - बिहार में चिरांद एवं चेचर से किस युग के अवशेष प्राप्त हुए है?
(A) मध्य प्रस्तर
(B) पूर्व प्रस्तर
(C) मध्यवर्ती प्रस्तर
(D) नव प्रस्तर
      
Answer : पूर्व प्रस्तर
Question. 10 - बिहार में आदिमानव के उपस्थित के आरम्भिक साक्ष्य किस युग के है?
(A) हडप्पा
(B) पूर्व प्रस्तर युग
(C) मध्य प्रस्तर युग
(D) नव प्रस्तर युग
      
Answer : हडप्पा