Bihar Gk Quiz-54 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - विश्व शांति स्तूप कहा स्थित है?
(A) बोधगया में
(B) राजगीर में
(C) पटना में
(D) वैशाली में
      
Answer : राजगीर में
Question. 2 - निम्न में से कोनसा स्थल राजगीर में स्थित नही है?
(A) विश्व शांति स्तूप
(B) मलिक बया का मकबरा
(C) मनियार मठ
(D) वेणुवन
      
Answer : मलिक बया का मकबरा
Question. 3 - बिहार के पटना में क्या स्थित नही है?
(A) तारामंडल
(B) ईसाई गिरिजाघर एवं पश्चिमी दरवाजा
(C) संजय गांधी जेविक उद्यान
(D) रोपवे
      
Answer : रोपवे
Question. 4 - गया शहर किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) सोन नदी
(B) फ्लुग नदी
(C) गंडक नदी
(D) कोसी नदी
      
Answer : फ्लुग नदी
Question. 5 - राजगीर में पर्यटकों के लिए क्या दर्शनीय है?
(A) जरासंध का अखारा
(B) गृधकूट पर्वत
(C) मखदूम साहब का हुजरा
(D) ये सभी
      
Answer : ये सभी
Question. 6 - पावापुरी में स्थित कमलरुपी तालाब के बीच निर्मित जल मन्दिर का सम्बन्ध किससे है?
(A) हिन्दू धर्म से
(B) मुस्लिम धर्म से
(C) जैन धर्म से
(D) ईसाई धर्म से
      
Answer : जैन धर्म से
Question. 7 - बोधगया के स्मारकों में कोन नही है?
(A) वज्रासन
(B) अनिमेषलोचन
(C) रत्नाकर चेत्य एवं चक्रमण
(D) हरिश्चन्द्र मन्दिर
      
Answer : हरिश्चन्द्र मन्दिर
Question. 8 - बोध गया में महाबोधि मंदिर कहा बनाया गया था?
(A) गोतम बुद्ध पैदा हुए थे
(B) गोतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
(C) गोतम बुद्धने स्नान किया था
(D) गोतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी
      
Answer : गोतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
Question. 9 - निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ सबंध रहा है?
(A) बोधगया
(B) राजगीर
(C) वैशाली
(D) ये सभी
      
Answer : ये सभी
Question. 10 - गोतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त कहा हुआ था?
(A) बोध गया में
(B) ज्रिम्भिक ग्राम में
(C) कुशीनारा में
(D) सारनाथ में
      
Answer : बोध गया में