Rajasthan Janjati Quiz Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भाखर बावजी निम्नलिखित में से किस जनजाति के संरक्षक पिता माने जाते है-
(A) कथौड़ी
(B) गरासिया
(C) भील
(D) मीणा
      
Answer : गरासिया
Question. 2 - तलाक की छेड़ा फाड़ना प्रथा किस जनजाति में है-
(A) कालबेलिया
(B) भील
(C) कंजर
(D) डामोर
      
Answer : भील
Question. 3 - गरासिया समाज में सामूहिक कृषि का रूप है-c
(A) हेलमो
(B) बालरू
(C) हारी- भावरी
(D) हेलरू
      
Answer : हारी- भावरी
Question. 4 - चेतर विचितर मेला किस जनजाति से संबंधित है-
(A) डामोर
(B) कथौड़ी
(C) गरासिया
(D) सहरिया
      
Answer : गरासिया
Question. 5 - सहरिया विकास कार्यक्रम किस जिले से सम्बन्धित है-
(A) उदयपुर
(B) बाराँ
(C) कोटा
(D) सिरोही
      
Answer : बाराँ
Question. 6 - ताणना एवं मौर बँधिया विवाह किस जनजाति में प्रसिद्ध है-
(A) भील
(B) मीणा
(C) सांसी
(D) गरासिया
      
Answer : गरासिया
Question. 7 - किस जनजाति के लोग गुजरात के पंचमह जिले में झेला बावसी के मेले में विशेष रूप से भाग लेते है-
(A) डामोर
(B) गरासिया
(C) कंजर
(D) सांसी
      
Answer : डामोर
Question. 8 - किस जनजाति में समस्त गांव का मुखिया गमेती कहलाता है-
(A) भील
(B) डामोर
(C) गरासिया
(D) मीणा
      
Answer : भील
Question. 9 - किस जनजाति में कुल देवता टोटम को पवित्र माना जाता है-
(A) भील
(B) कालबेलिया
(C) सांसी
(D) कंजर
      
Answer : भील