Bihar Gk Quiz-47 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बिहार का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौन-सा है ?
(A) पटना
(B) किशनगंज
(C) दरभंगा
(D) भागलपुर
      
Answer : किशनगंज
Question. 2 - बिहार के प्रथम महाकवि कौन है ?
(A) वेदव्यास
(B) विद्यापति
(C) वाल्मिक
(D) शरण गुप्त
      
Answer : विद्यापति
Question. 3 - बिहार में कहॉं पर एक मात्र तेलशोधक कारखाना है ?
(A) दरभंगा
(B) पटना
(C) बरौनी
(D) मरकुण्डा
      
Answer : बरौनी
Question. 4 - प्राचीन काल में बिहार को किस नाम से जाना जाता था ?
(A) बौद्ध प्रदेश
(B) गुप्त साम्राज्य
(C) मगध प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : मगध प्रदेश
Question. 5 - बिहार के बिखारी ठाकुर किस क्षेत्र में प्रसिद्ध थे ?
(A) मूर्तिकार
(B) नाटककार
(C) राजनीति
(D) चित्रकार
      
Answer : नाटककार
Question. 6 - बिहार राज्य की पहली रेलवे का क्या नाम था ?
(A) बिहार स्टेट रेलवे
(B) ईस्ट इण्डिया रेलवे
(C) दक्षिण-पूर्व रेलवे
(D) पूर्वी रेलवे
      
Answer : ईस्ट इण्डिया रेलवे
Question. 7 - बिहार में महात्मा गांधी सेतु किस नदी पर बना हुआ है ?
(A) गंगा नदी
(B) गण्डक नदी
(C) सोन नदी
(D) यमुना नदी
      
Answer : गंगा नदी
Question. 8 - पुरातत्ववेता कनिंघम ने बिहार में क्या खोज की है?
(A) केसरिया स्तूप
(B) लोरिया अरेराज का अशोक स्तम्भ
(C) बसाढ़ के अवशेषों के आधार पर वैशाली के प्राचीन स्थल
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 9 - भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय कहा पर है ?
(A) पटना
(B) मधेपुरा
(C) आरा
(D) दरभंगा
      
Answer : आरा
Question. 10 - राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय कहां पर है ?
(A) पूसा (समस्तीपुर)
(B) मधेपुरा
(C) कंकड़बाग (पटना)
(D) दरभंगा
      
Answer : पूसा (समस्तीपुर)