Bihar Gk Quiz-46 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मख्दुम कुण्ड कहाँ पर स्थित है ?
(A) मनेर में
(B) राजगृह में
(C) बिहारशरीफ में
(D) फुलवारीशरीफ में
      
Answer : राजगृह में
Question. 2 - पटना स्थित गोलघर का निर्माण कब किया गया था ?
(A) 1786 ई. में
(B) 1756 ई. में
(C) 1776 ई. में
(D) 1796 ई. में
      
Answer : 1786 ई. में
Question. 3 - निम्नलिखित में से किस नगर में जापानियों ने विश्व शांति स्तूप का निर्माण कराया था ?
(A) देव
(B) बोधगया
(C) गया
(D) राजगीर
      
Answer : राजगीर
Question. 4 - वर्द्धमान महावीर ने कहाँ निर्वाण प्राप्त किया था ?
(A) वैशाली
(B) राजगृह
(C) नालंदा
(D) पावापुरी
      
Answer : पावापुरी
Question. 5 - बटोहिया गीत किसका लिखा हुआ है ?
(A) पिंसिपल मनोरंजन द्वारा
(B) रघुवीर नारायण द्वारा
(C) कविवर नेपाली द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : रघुवीर नारायण द्वारा
Question. 6 - फिरंगिया गीत किसने लिखा था ?
(A) प्रिंसिपल मनोरंजन प्र. सिंह
(B) रघुबीर नारायण
(C) गोपाल सिंह नेपाली
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : प्रिंसिपल मनोरंजन प्र. सिंह
Question. 7 - 28वें बिहारी पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है ?
(A) विराट वशिष्ट
(B) मनीषा कुलश्रेष्ठ
(C) अनुजा भंडारी
(D) विष्णु दत्त
      
Answer : मनीषा कुलश्रेष्ठ
Question. 8 - बिहार के समाचार-पत्रों में सबसे पहले प्रकाशित होने वाला समाचार-पत्र कौन-सा है ?
(A) अमृत बाजार पत्रिका
(B) दि इण्डियन नेशनल
(C) आर्यावर्त
(D) आज
      
Answer : अमृत बाजार पत्रिका
Question. 9 - बिहार के किस जिले में "डोलामाइट" खनिज पाया जाता है ?
(A) गया
(B) पटना
(C) सारण
(D) भोजपुर
      
Answer : भोजपुर
Question. 10 - सोनपुर नगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) सरयू नदी
(B) गण्डक नदी
(C) सोन नदी
(D) गंगा नदी
      
Answer : गण्डक नदी