Bihar Gk Quiz-36 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से थे ?
(A) कांग्रेस पार्टी
(B) किसान सभा
(C) सोशलिस्ट पार्टी
(D) कम्युनिष्ट पार्टी
      
Answer : सोशलिस्ट पार्टी
Question. 2 - राजकुमार शुक्ला किस गांव के निवासी थे ?
(A) मुरली खेर के
(B) मुरली भरहवा के
(C) मुरली भीत के
(D) मुरलीधर के
      
Answer : मुरली भरहवा के
Question. 3 - सच्चिदानंद सिन्हा किसके साथ जुड़े थे ?
(A) डंडी मार्च
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) इनमें से किसी के साथ नहीं
      
Answer : इनमें से किसी के साथ नहीं
Question. 4 - कुँवर सिंह राजा थे ?
(A) हमीरपुर के
(B) रामपुर के
(C) जगदीशपुर के
(D) धीरपुर के
      
Answer : जगदीशपुर के
Question. 5 - कुँवर सिंह के पिता का नाम था ?
(A) रामबख्श सिंह
(B) उदवंत सिंह
(C) साहबजादा सिंह
(D) उमराव सिंह
      
Answer : साहबजादा सिंह
Question. 6 - बिहार का प्रसिद्ध पर्व है ?
(A) दुर्गापूजा
(B) वैशाखी
(C) छठ पूजा
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : छठ पूजा
Question. 7 - सोनपुर मेला को कहते हैं ?
(A) हरिहर क्षेत्र मेला
(B) जानकी नवमी मेला
(C) सौराठ मेला
(D) वैशाली मेला
      
Answer : हरिहर क्षेत्र मेला
Question. 8 - निम्नलिखित में से कौन बिहार का लोक नृत्य है ?
(A) झाली
(B) गरबा
(C) करमा
(D) जट-जटिन
      
Answer : जट-जटिन
Question. 9 - नव नालंदा महाविहार किसके लिए विख्यात है ?
(A) महावीर का जन्म स्थान
(B) संग्रहालय
(C) पाली अनुसंधान संस्थान
(D) ह्वेनसांग स्मारक
      
Answer : ह्वेनसांग स्मारक
Question. 10 - बिहार में परमानेंट सेटिलमेंट लागू करने का करण था ?
(A) जमींदारों का जमीन पर अधिकार भू-राजस्व का
(B) जमींदारी-प्रथा का निर्मूलन
(C) राजस्व निर्णय करना
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : जमींदारी-प्रथा का निर्मूलन