Bihar Gk Quiz-34 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - आम की वह प्रजाति जो केवल बिहार में ही उपजायी जाती है ?
(A) दशहरी
(B) जर्दालु
(C) लंगड़ा
(D) सफेदा
      
Answer : सफेदा
Question. 2 - सम्पूर्ण बिहार राज्य स्थित है ?
(A) मैदानी क्षेत्र में
(B) ताल क्षेत्र में
(C) पठारी क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : मैदानी क्षेत्र में
Question. 3 - बिहार की कौन-सी नदी पर बहुद्देश्यीय परियोजना का निर्माण कार्य किया जाता है ?
(A) गंगा
(B) पुनपुन
(C) फल्गु
(D) कोसी
      
Answer : कोसी
Question. 4 - बिहार में डालमिया नगर किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) रेशम
(B) जूट
(C) चमड़ा
(D) सीमेंट
      
Answer : चमड़ा
Question. 5 - बिहार में कोयले का अनुमानित भंडार है ?
(A) 1260 करोड़ टन
(B) 303 करोड़ टन
(C) 16 करोड़ टन
(D) 20058 करोड़ टन
      
Answer : 16 करोड़ टन
Question. 6 - बिहार में केला उत्पादन का प्रसिद्ध क्षेत्र है ?
(A) भागलपुर
(B) हाजीपुर
(C) मुंगेर
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : हाजीपुर
Question. 7 - ककोलत जलप्रताप बिहार के किस जिले में स्थित है ?
(A) पटना
(B) नवादा
(C) मुंगेर
(D) नालंदा
      
Answer : नवादा
Question. 8 - निम्नलिखित झीलों में से कौन-सी बिहार में स्थित है
(A) सांभर झील
(B) अनुपम झील
(C) सुखना झील
(D) कामा झील
      
Answer : अनुपम झील
Question. 9 - नालंदा विश्वविद्यालय के विनाश के कारण थे ?
(A) मुसलमान
(B) मुगल
(C) सीथियन्स
(D) कुषाण
      
Answer : मुसलमान
Question. 10 - बिहार आनेवाला पहला अंग्रेज यात्री था ?
(A) पीटर मुंडी
(B) बिशप हीबर
(C) जॉन मार्शल
(D) राल्फ फिच
      
Answer : राल्फ फिच