Bihar Gk Quiz-31 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बिहार में सर्वाधिक जनसख्या वाला जिला हैं ?
(A) बेगूसराय
(B) दरभंगा
(C) पटना
(D) मधुबनी
      
Answer : पटना
Question. 2 - बिहार में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला हैं ?
(A) मुंगेर
(B) सहरसा
(C) औरंगाबाद
(D) मधेपुरा
      
Answer : मुंगेर
Question. 3 - बिहार में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला हैं ?
(A) समस्तीपुर
(B) शिवहर
(C) गोपालगंज
(D) गोपालगंज
      
Answer : गोपालगंज
Question. 4 - बिहार में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला हैं ?
(A) समस्तीपुर
(B) शिवहर
(C) गोपालगंज
(D) पटना
      
Answer : गोपालगंज
Question. 5 - बिहार में सबसे कम साक्षरता वाला जिला हैं ?
(A) गया
(B) पूर्णिया
(C) समस्तीपुर
(D) खगरिया
      
Answer : पूर्णिया
Question. 6 - बिहार में सबसे कम वर्षा वाला जिला हैं ?
(A) अररिया
(B) औरंगाबाद
(C) भोजपुर
(D) भोजपुर
      
Answer : औरंगाबाद
Question. 7 - बिहार में सबसे बड़ा नगर हैं ?
(A) भागलपुर
(B) दरभंगा
(C) मधुबनी
(D) पटना
      
Answer : पटना
Question. 8 - मूल रूप से बिहार शब्द का अर्थ है ?
(A) बौद्ध मठ
(B) देवदूतों की भूमि
(C) हरियाली का प्रदेश
(D) आर्य प्रदेश
      
Answer : बौद्ध मठ
Question. 9 - बिहार का पृथक प्रान्त के रूप में गठन की मांग प्रस्तुत की गई ?
(A) 1907 ई.
(B) 1906 ई.
(C) 1909 ई.
(D) 1917 ई.
      
Answer : 1906 ई.
Question. 10 - बिहार विधान सभा में वर्तमान में कितने सदस्य हैं ?
(A) 249
(B) 243
(C) 243
(D) 247
      
Answer : 243