Bihar Gk Quiz-28 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - उदयिन के बाद मगध साम्राज्य पर किस राजवंश का शासन स्थापित हुआ ?
(A) नन्द वंश
(B) मौर्य वंश
(C) शिशुनाग वंश
(D) शुंग वंश
      
Answer : शिशुनाग वंश
Question. 2 - मौर्यकाल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र था ?
(A) वैशाली
(B) उज्जैन
(C) तक्षशिला
(D) नालंदा
      
Answer : तक्षशिला
Question. 3 - जिसके ग्रंथ में चन्द्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है, वह है ?
(A) भास
(B) अश्वघोष
(C) विशाखदत्त
(D) शूद्रक
      
Answer : विशाखदत्त
Question. 4 - नन्द वंश के पश्चात मगध पर किस राजवंश ने शासन किया ?
(A) मौर्य
(B) कुषाण
(C) गुप्त
(D) शुङ्ग
      
Answer : मौर्य
Question. 5 - गुप्तवंश के किस शासक को भारत का नेपोलियन कहा जाता है ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) कुमारगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : समुद्रगुप्त
Question. 6 - मौर्य वंश के पश्चात किस वंश का राज्य स्थापित हुआ ?
(A) शंक वंश
(B) शुंग वंश
(C) सातवाहन वंश
(D) कुषाण वंश
      
Answer : शुंग वंश
Question. 7 - सैण्ड्रोकोटस से चन्द्रगुप्त मौर्य की पहचान किसने की ?
(A) आर. के. मुखर्जी
(B) विलियम जोन्स
(C) डी. आर. भण्डारकर
(D) वी. ए. स्मिथ
      
Answer : विलियम जोन्स
Question. 8 - बिहार राज्य में सबसे लम्बा रेल पुल किस नदी पर बना है ?
(A) गंगा
(B) पुनपुन
(C) फल्गु
(D) सोन
      
Answer : सोन
Question. 9 - वर्ष 2006-07 में बिहार का विकासात्मक व्यय इसके कुल व्यय का था ?
(A) लगभग 60%
(B) 67 %
(C) 54 %
(D) 56 %
      
Answer : लगभग 60%
Question. 10 - नरेगा योजना का खर्च केंद्र और राज्य के बीच किस अनुपात में वहन किया जाता है ?
(A) 90 : 10
(B) 50 : 50
(C) 75 : 75
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 90 : 10