Bihar Gk Quiz-24 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - जगत नारायण लाल को किस जेल में भेजा गया ?
(A) बांकीपुर जेल
(B) हजारीबाग जेल
(C) भागलपुर जेल
(D) कैम्प जेल
      
Answer : बांकीपुर जेल
Question. 2 - बिहार का शोक निम्नलिखित में किसे कहा जाता है ?
(A) अजय को
(B) कोसी को
(C) सोन को
(D) बागमती को
      
Answer : कोसी को
Question. 3 - बिहार मे तेल शोधक कारखाना है ?
(A) पटना में
(B) आरा में
(C) बरौनी में
(D) बाढ़ में
      
Answer : बरौनी में
Question. 4 - बिहार में बहने वाली नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है ?
(A) कोयल
(B) सोन
(C) पुनपुन
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सोन
Question. 5 - किस फसल के उत्पादन में बिहार देश में अग्रणी है ?
(A) चावल
(B) गन्ना
(C) मखान
(D) बाँस
      
Answer : मखान
Question. 6 - पूर्वी मध्य रेलवे क्षेत्र का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) पटना
(B) रायपुर
(C) हाजीपुर
(D) मुजफ्फरपुर
      
Answer : हाजीपुर
Question. 7 - मखान की खेती के लिए देश का अग्रणी राज्य है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) केरल
(C) बिहार
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : बिहार
Question. 8 - निम्नलिखित में से कौन-सा शहर बिहार के सबसे पूर्वी भाग में स्थित है ?
(A) भागलुर
(B) पूर्णिया
(C) कटिहार
(D) पटना
      
Answer : कटिहार
Question. 9 - नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए विश्व-प्रसिद्ध था ?
(A) चिकित्सा विज्ञान
(B) रसायन विज्ञान
(C) बौद्ध धर्म दर्शन
(D) तर्कशास्त्र
      
Answer : बौद्ध धर्म दर्शन
Question. 10 - अंतिम मौर्य सम्राट था ?
(A) अवन्ति वर्मा
(B) वृहद्रथ
(C) नंदी वर्धन
(D) जालौक
      
Answer : वृहद्रथ