Bihar Gk Quiz-23 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बिहार में किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1922 का अधिवेशन हुआ ?
(A) हरिपुरा
(B) रामगढ़
(C) गया
(D) पटना
      
Answer : गया
Question. 2 - बिहार बंगाल से कब पृथक हुआ ?
(A) 1912
(B) 1911
(C) 1813
(D) 1814
      
Answer : 1912
Question. 3 - पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था ?
(A) शेरशाह ने
(B) हुमायूँ
(C) इब्राहीम लोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : शेरशाह ने
Question. 4 - किस काल में बिहार की राजनीतिक शक्ति, शैक्षिक व सांस्कृतिक गरिमा खंडित हुई ?
(A) मौर्य काल में
(B) गुप्त काल में
(C) मध्य काल में
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : मध्य काल में
Question. 5 - पाटलिपुत्र के संस्थापक थे ?
(A) उदयन
(B) अशोक
(C) बिम्बिसार
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : उदयन
Question. 6 - बिरसा मुण्डा का कार्य-क्षेत्र कौन-सा था ?
(A) चम्पारण
(B) अलीपुर
(C) बलिया
(D) रांची
      
Answer : रांची
Question. 7 - चन्द्रगुप्त मौर्य के गुरु थे ?
(A) चाणक्य
(B) कणाद
(C) पराशर
(D) वात्स्यायन
      
Answer : चाणक्य
Question. 8 - कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक हुई ?
(A) दिल्ली में
(B) लाहौर में
(C) पटना में
(D) नासिक में
      
Answer : पटना में
Question. 9 - जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से संबंधित थे ?
(A) कांग्रेस
(B) समाजवादी
(C) राष्ट्रवादी
(D) किसान सभा
      
Answer : समाजवादी
Question. 10 - किस देश की सीमा बिहार राज्य से जुड़ती है ?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) बंगलादेश
(D) चीन
      
Answer : नेपाल