Bihar Gk Quiz-21 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मोर्यकालीन पाटलिपुत्र नगर प्रशासन के सम्बन्ध में जानकारी का प्रमुख स्रोत कोनसा है?
(A) अर्थशास्त्र
(B) मुदराक्षस
(C) इण्डिका
(D) देवबर्नाक अभिलेख
      
Answer : इण्डिका
Question. 2 - आर्यभट्ट का सम्बंध किस नगर से था?
(A) चम्पा
(B) नालंदा
(C) राजगीर
(D) पाटलिपुत्र
      
Answer : पाटलिपुत्र
Question. 3 - महावीर का जन्म स्थान कहाँ था?
(A) कपिलवस्तु
(B) लुम्बिनी
(C) कुण्डग्राम
(D) पावापुरी
      
Answer : कुण्डग्राम
Question. 4 - भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कहां किया था?
(A) राजगीर में
(B) वैशाली में
(C) नालंदा में
(D) बोधगया में
      
Answer : बोधगया में
Question. 5 - हर्षवर्धन के समय में बिहार राज्य में कोनसा विश्वविधालय प्रसिद्ध था?
(A) चंपारण
(B) गया
(C) पटना
(D) नालंदा
      
Answer : नालंदा
Question. 6 - बिहार दिवस कब मनाई जाती है ?
(A) 20 मार्च
(B) 21 मार्च
(C) 28 मार्च
(D) 22 मार्च
      
Answer : 22 मार्च
Question. 7 - बिहार का उच्च न्यायालय हैं ?
(A) पटना
(B) सारण
(C) कोशी
(D) मगध
      
Answer : पटना
Question. 8 - बिहार का राजकीय पुष्प है ?
(A) कमल
(B) गेंदा
(C) गुलाब
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : गेंदा
Question. 9 - बिहार का राजकीय पक्षी है ?
(A) हंस
(B) मुर्गी
(C) कोयल
(D) गोरैया
      
Answer : गोरैया
Question. 10 - बिहार का जिला है ?
(A) 32
(B) 38
(C) 12
(D) 39
      
Answer : 38