Madhya Pradesh Quiz-90 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्य प्रदेश में कितने मिलियन एकड़ फीट भू-जल की उपलब्धता आंकी गई है?
(A) 20 मिलियन
(B) 24 मिलियन
(C) 26 मिलियन
(D) 28 मिलियन
      
Answer : 24 मिलियन
Question. 2 - मध्य प्रदेश में बोधी संगठन किस कार्य को सम्पन्न करता है?
(A) जल संसाधनों को दीर्घायु बनाना
(B) बांधों का डीजाइन बनाना
(C) जलाशयों के रख-रखाव की योजना बनाना
(D) उपयुक्त सभी
      
Answer : बांधों का डीजाइन बनाना
Question. 3 - वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत और मध्य प्रदेश का औसत घनत्व क्रमशः 382 और 236 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है। औसत घनत्व की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में क्या स्थान क्या स्थान है?
(A) दसवां
(B) बारहवां
(C) तेरहवां
(D) तेइसवां
      
Answer : तेरहवां
Question. 4 - मध्य प्रदेश की नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत किन उद्योगों को थर्स्ट सेक्टर श्रेणी के अंतर्गत रखा गया है?
(A) पेट्रोकेमिकल्स प्रसंस्करित खाद्य
(B) आटोमोबाईल्स
(C) इलेक्ट्रानिक्स
(D) उपयुक्त सभी
      
Answer : उपयुक्त सभी
Question. 5 - निम्नांकित में से कौन सा जोड़ा बेमेल है?
(A) मेलसा-विदिशा
(B) दशपुर -मन्दसौर
(C) गोपाचल-ग्वालियर
(D) महिष्मती-मंडला
      
Answer : महिष्मती-मंडला
Question. 6 - मध्य प्रदेश का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान बत्तीस पहाड़ियों से घिरा हुआ है?
(A) बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान
(B) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(C) फासिल राष्ट्रीय उद्यान
(D) माधव राष्ट्रीय उद्यान
      
Answer : बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान
Question. 7 - मध्य प्रदेश में हर 12 वें साल कुम्भ मेला कहां लगता है?
(A) सांची
(B) ओंकारेश्वर
(C) चित्रकूट
(D) उज्जैन
      
Answer : उज्जैन
Question. 8 - बम्बई हाई से प्राप्त प्राकृतिक गैस पर आधारित देश के प्रथम उर्वरक संयंत्र का निर्मांण मध्य प्रदेश के विजयपुर में किया गया है। यह किस जिले में स्थित है?
(A) सीहोर
(B) राजगढ
(C) गुना
(D) शाजापुर
      
Answer : गुना
Question. 9 - मध्य प्रदेश राज्य किस खनिज की दृष्टि से समृद्ध नहीं है?
(A) पेट्रोलियम
(B) लौह-अयस्क
(C) मैंगनीज
(D) कोयला
      
Answer : पेट्रोलियम
Question. 10 - निम्न परियोजनाएं मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजनाएं हैं? निम्न में से कौन सा जोड़ा बेमेल है?
(A) कुरनाला परियोजना-गुजरात
(B) राजघाट बांध परियोजना-उत्तर प्रदेश
(C) काली सागर परियोजना-महाराष्ट्र
(D) चंबल घाटी परियोजना-राजस्थान
      
Answer : कुरनाला परियोजना-गुजरात
Question. 11 - बाघ की गुफाएं किस लिए प्रसिद्ध हैं?
(A) शैल चित्र के लिए
(B) बाघों के लिए
(C) प्राचीन मूर्तियं के लिए
(D) भूल-भुलैया के लिए
      
Answer : शैल चित्र के लिए
Question. 12 - मध्य प्रदेश में किसानों के लिए जल जीवन नामक एक सामूहिक सिंचाई योजना चालू है। इसमें सरकार कितना प्रतिशत अनुदान देती है?
(A) 25 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 60 प्रतिशत
(D) 75 प्रतिशत
      
Answer : 75 प्रतिशत
Question. 13 - मध्य प्रदेश के उज्जैन और रतलाम में शिक्षा के प्रसार हेतु गांव घर स्थापित किए गए हैं। इनका सम्बन्ध किस प्रकार की शिक्षा से है?
(A) प्रौढ शिक्षा
(B) ग्रामीण शिक्षा
(C) जनजाति शिक्षा
(D) नारी शिक्षा
      
Answer : प्रौढ शिक्षा
Question. 14 - मध्य प्रदेश का पहला आम बजट 10 जनवरी 1957 को किसने विधानसभा में पेश किया?
(A) सुभाष चन्द्र शर्मा
(B) मिश्री लाल गंगवाल
(C) कुंजीलाल दुबे
(D) रजनी शर्मा
      
Answer : मिश्री लाल गंगवाल