Madhya Pradesh Quiz-89 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्य प्रदेश में बाघ की गुफाएं किस स्थान के समीप हैं?
(A) रायसेन
(B) विदिशा
(C) धार
(D) राजगढ
      
Answer : रायसेन
Question. 2 - मध्य प्रदेश साहित्य परिषद द्वारा अखिल भारतीय महाराज वीरसिंह देव पुरस्कार किस विधा के लिए दिया जाता है?
(A) आलोचना
(B) कविता
(C) समाज विज्ञान
(D) उपन्यास
      
Answer : उपन्यास
Question. 3 - नर्मदा नदी के शुद्धिकरण के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा स्थान नहीं शामिल है?
(A) होशंगाबाद
(B) अमरकंटक
(C) महेश्वर
(D) ओंकारेश्वर
      
Answer : अमरकंटक
Question. 4 - नर्मदा की 41 सहायक नदियां हैं। इन सभी नदियों का जल किसमें गिरता है?
(A) मन्तार की खाड़ी
(B) बंगाल की खाड़ी
(C) खम्भात की खाड़ी
(D) कच्छ की खाड़ी
      
Answer : खम्भात की खाड़ी
Question. 5 - मध्य प्रदेश प्रशासन सुगम संगीत के क्षेत्र में कौन सा पुरस्कार /सम्मान प्रदान करता है?
(A) तुलसी सम्मान
(B) कालिदास सम्मान
(C) इकबाल सम्मान
(D) लता मंगेशकर सम्मान
      
Answer : लता मंगेशकर सम्मान
Question. 6 - मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय जबलपुर में स्थित है। उच्च न्यायालय की खंडपीठ राज्य के किस जिले में स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) इन्दौर
(C) ग्वालियर
(D) इन्दौर ग्वालियर दोनों में
      
Answer : इन्दौर ग्वालियर दोनों में
Question. 7 - मध्य प्रदेश के निम्नलिखित राज्यपालों में से किसका कार्यकाल सबसे कम रहा?
(A) श्रीमती सरला ग्रोवर
(B) डा. वी. पट्टाभि सीतारमैया
(C) श्री के.सी. रेड्डी
(D) श्री एन. एन. वाञ्चू
      
Answer : डा. वी. पट्टाभि सीतारमैया
Question. 8 - मध्य प्रदेश के कुछ प्रमुख समाचार पत्रों व उनके प्रकाशन स्थलों के युग्मों में से कौन सा गलत है?
(A) नवीन दुनिया - जबलपुर
(B) नई दुनिया - इन्दौर
(C) एम. पी. क्रानिकल - भोपाल
(D) हिन्दी हेराल्ड - उज्जैन
      
Answer : हिन्दी हेराल्ड - उज्जैन
Question. 9 - वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की जनसंख्या क्या है?
(A) 59,385,118
(B) 60,685,318
(C) 82,348,618
(D) 7,25,97,565
      
Answer : 7,25,97,565
Question. 10 - मध्य प्रदेश की सिंचाई परियोजना व उनसे सम्बन्धित जिलों के युग्मों में से कौन सा गलत है?
(A) पेंच परियोजना-छिंदवाड़ा
(B) थांवर परियोजना-मण्डला
(C) कोलार परियोजना-सतना
(D) कोलार परियोजना-सीहोर
      
Answer : कोलार परियोजना-सतना