Madhya Pradesh Quiz-88 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्य प्रदेश में कुल 9 राष्ट्रीय उद्यान और 25 अभयारण्य हैं। ये मध्य प्रदेश के कुल वन के लगभग कितने प्रतिशत भाग में हैं?
(A) 21.84 प्रतिशत
(B) 10.5 प्रतिशत
(C) 25.04 प्रतिशत
(D) 14.05 प्रतिशत
      
Answer : 14.05 प्रतिशत
Question. 2 - पत्रकारिता के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) रजनी शर्मा पुरस्कार
(B) नरेन्द्र तिवारी स्मृति पुरस्कार
(C) यमुना सिंह पुरस्कार
(D) कामता सिंह स्मृति पुरस्कार
      
Answer : नरेन्द्र तिवारी स्मृति पुरस्कार
Question. 3 - मध्य प्रदेश साहित्य परिषद् द्वारा सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक रचनाओं हेतु निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार नहीं दिया जाता है?
(A) रजनी शर्मा पुरस्कार
(B) पद्मलाल पन्नालाल बख्शी पुरस्कार
(C) वीरसिंह देव पुरस्कार
(D) आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुरस्कार
      
Answer : रजनी शर्मा पुरस्कार
Question. 4 - मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संगीत में कौन सी फेलोशिप दी जाती है?
(A) उस्ताद दया शंकर सिंह फेलोशिप
(B) उस्ताद अलाउद्दीन खां फेलोशिप
(C) उस्ताद मुनीर खां फेलोशिप
(D) उपयुक्त सभी
      
Answer : उस्ताद अलाउद्दीन खां फेलोशिप
Question. 5 - आंगनवाड़ी योजना का चयन किसके द्वारा किया जाता है?
(A) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
(B) ग्राम पंचायतों द्वारा
(C) नगरपालिकाओं द्वारा
(D) नगर निगमों द्वारा
      
Answer : ग्राम पंचायतों द्वारा
Question. 6 - मध्य प्रदेश में अनाथ बच्चों हेतु बनाए गए अनाथालयों का निम्नलिखित में से क्या नाम है?
(A) बेसहारा बच्चों का सेवा आश्रम
(B) अनाथ संघ
(C) मातृ कुटीर
(D) उपयुक्त सभी
      
Answer : मातृ कुटीर
Question. 7 - इत्रदार महल कहां स्थित है?
(A) अजयगढ किले में
(B) ग्वालियर दुर्ग में
(C) कालिंजर दुर्ग में
(D) रायसेन दुर्ग में
      
Answer : रायसेन दुर्ग में
Question. 8 - मध्य प्रदेश में सातवां पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक व्यय का प्रावधान किस मद के लिए किया गया था?
(A) ऊर्जा एवं सिंचाई व बाढ नियंत्रण
(B) वन विकास एवं संरक्षण
(C) उद्योगों का विकास
(D) शिक्षा एवं युवक कल्याण
      
Answer : ऊर्जा एवं सिंचाई व बाढ नियंत्रण
Question. 9 - सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान किसलिए प्रसिद्ध है?
(A) सांप व रेंगने वाले प्राणीयों हेतु
(B) कृष्णमृगों हेतु
(C) पक्षियों हेतु
(D) शेरों हेतु
      
Answer : कृष्णमृगों हेतु
Question. 10 - मध्य प्रदेश में वह कौन सा स्थान है जहां जनश्रुतियों के अनुसार ब्रह्मा विष्णु और महेश ने बाल अवतार लिया था?
(A) अमरकंटक
(B) ओंकारेश्वर
(C) चित्रकूट
(D) महेश्वर
      
Answer : चित्रकूट