Madhya Pradesh Quiz-87 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की जनसंख्या क्या है?
(A) 59,385,118
(B) 60,685,318
(C) 82,348,618
(D) 7,25,97,565
      
Answer : 7,25,97,565
Question. 2 - समारोह और उनके आयोजन स्थल का कौन सा जोड़ा असत्य है?
(A) तानसेन संगीत समारोह - ग्वालियर
(B) ध्रुपद संगीत समारोह - भोपाल
(C) अलाउद्दीन खां संगीत समारोह - देवास
(D) कालिदास संगीत समारोह- उज्जैन
      
Answer : अलाउद्दीन खां संगीत समारोह - देवास
Question. 3 - मध्य प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्र (36.5 प्रतिशत) में कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
(A) जलोढ मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) लाल-पीली मिट्टी
(D) कछारी मिट्टी
      
Answer : लाल-पीली मिट्टी
Question. 4 - मध्य प्रदेश की रेलवे लाइनें निम्न में से किसके अंतर्गत नहीं पड़ती है?
(A) दक्षिणी-पूर्वी रेलवे
(B) मध्य रेलवे
(C) पश्चिमी रेलवे
(D) पूर्वी रेलवे
      
Answer : पूर्वी रेलवे
Question. 5 - विन्ध्य का पठार मध्य प्रदेश के किस प्राकृतिक प्रभाग को कहा जाता है?
(A) मध्य भारत का पठार
(B) बघेलखण्ड का पठार
(C) रीवा का पठार
(D) बुन्देलखण्ड का पठार
      
Answer : बुन्देलखण्ड का पठार
Question. 6 - मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में स्थित है। इसके दो खण्डपीठ हैं। एक खण्डपीठ इन्दौर में में है, दूसरा कहां स्थित है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) ग्वालियर
(D) सागर
      
Answer : ग्वालियर
Question. 7 - निम्न में से कौन सा बेमेल है?
(A) राजघाट बांध-बेतवा नदी
(B) गांधी सागर बांध-चम्बल नदी
(C) बारना बांध-नर्मदा नदी
(D) बाण सागर बांध-सोन नदी
      
Answer : बारना बांध-नर्मदा नदी
Question. 8 - निम्न में से कौन सा बेमेल है?
(A) कपिलधारा-भानगढ
(B) भेड़ा जलप्रपात-जबलपुर
(C) चचाई जलप्रपात -रीवा
(D) दुग्धधारा-अमरकंटक
      
Answer : कपिलधारा-भानगढ
Question. 9 - मध्य प्रदेश के किस स्थान में ग्रामोदय विश्वविद्यालय, जो पूरे विश्व में अपने ढंग का प्रथम विश्वविद्यालय है, की स्थापना की गई है?
(A) सांची
(B) उज्जैन
(C) चित्रकूट
(D) मांडव
      
Answer : चित्रकूट
Question. 10 - निम्न में से कौन सा जोड़ा बेमेल है?
(A) अमलाई-कागज उत्पादन
(B) भीमबेटका-मैंगनीज
(C) मझगंवा-हीरा उत्पादन
(D) बेलाडीला-लौह अयस्क उत्पादन
      
Answer : भीमबेटका-मैंगनीज